Filmipop

Rekha And Farzana: रेखा का फरजाना से है पति-पत्नी वाला रिश्ता? एक्ट्रेस संग साए की तरह साथ रहती है ये औरत!

Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 20 Jul 2023, 11:16 pm
फरजाना और रेखा तीन दशक से भी ज्यादा समय से एक साथ हैं
फरजाना और रेखा तीन दशक से भी ज्यादा समय से एक साथ हैं
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस। यानी रेखा। जी हां, उन्हें सदाबहार एक्ट्रेस कहा जाता है। उम्र भले ही इस समय उम्र के 68वें पड़ाव पर पहुंच गई हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती जस की तस कायम है। वैसी ही हिरणी जैसी आंखें, वैसे ही काले-सुनहरे बाल। चेहरे पर वही चमक और वैसे ही रहस्यमयी मुस्कान। रेखा फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। कभी अमिताभ बच्चन संग नाम जुड़ा तो पति मुकेश अग्रवाल की मौत के वक्त 'डायन' तक कहा गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक औरत है, जो हर समय साये की तरह एक्ट्रेस के साथ रहती है। कहते हैं कि उनका पति-पत्नी वाला रिश्ता है!

रेखा की बायोग्राफी, जिसे राइटर यास्सीर उस्मान ने लिखा है, उसमें दावा किया गया है कि वो रेखा अपनी सेक्रेटरी फरजाना संग लिव-इन रिलेशनशिप में रहती हैं। सिर्फ उन्हें ही एक्ट्रेस के बेडरूम में जाने की इजाजत है, और कोई वहां पर अपने कदम नहीं रख सकता है।

रेखा के दिल में इस औरत के लिए है खास जगह

Rekha And Farzana: रेखा का फरजाना से है पति-पत्नी वाला रिश्ता? एक्ट्रेस संग साए की तरह साथ रहती है ये औरत!

रेखा और फरजाना


अफवाहों के मुताबिक, रेखा का जितेंद्र और विनोद खन्ना संग रिलेशनशिप था। अमिताभ बच्चन संग उनके रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन एक और शख्स है, जो उनके दिल में खास जगह रखता है। रेखा की फरजाना संग दोस्ती हमेशा चर्चा में रही है। राइटर यास्सीर उस्मान के मुताबिक, रेखा का फरजाना संग एक रहस्यमयी रिश्ता है।

फरजाना को बेडरूम में जाने की इजाजत

राइटर ने दावा किया कि फरजाना ही एकमात्र ऐसी शख्स हैं, जिन्हें रेखा के बेडरूम तक जाने की इजाजत है। वो रेखा की लाइफ की हर छोटी चीज को कंट्रोल करती हैं। अजीब बात है कि वे तीन दशकों से ज्यादा समय से एक साथ हैं। दरअसल, फिल्म जगत में हर कोई जानता है कि रेखा फरजाना के बिना एक तिल भी नहीं हिलतीं।

रेखा के पति की मौत के पीछे फरजाना!

Rekha And Farzana: रेखा का फरजाना से है पति-पत्नी वाला रिश्ता? एक्ट्रेस संग साए की तरह साथ रहती है ये औरत!

रेखा की लाइफ की हर चीज पर है फरजाना का कंट्रोल


किताब के मुताबिक, यास्सीर ने दावा किया कि रेखा के पति मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या के पीछे का कारण फरजाना थीं। दरअसल, फेमस जर्नलिस्ट मालविका सांघवी ने रेखा की लव लाइफ पर तंज कसते हुए कहा है, 'फरजाना रेखा के लिए एकदम सही हैं। वो उनकी सलाहकार, उनकी दोस्त और सपोर्टर हैं और रेखा उनके बिना नहीं रह सकतीं।'