

डिप्रेशन का शिकार मुकेश अग्रवाल
मुकेश अग्रवाल और रेखा की मुलाकात दिल्ली की दोस्त बीना रमानी ने करवाई थी। उनसे ही बातें होने के बाद इनकी शादी हुई थी। उस वक्त रेखा की उम्र 35 तो मुकेश 37 साल के थे। शादी के बाद दोनों लंदन हनीमून पर चले गए। अब ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि मुकेश को डिप्रेशन की बीमारी थी। और ये जेनेटिक थी। उनके परिवार में भी सबको थी। हुआ ये था कि रेखा से पहले किटी मल्कान, जो कि एक्ट्रेस थीं, उनके मुकेश प्यार करते थे। उनके साथ घर बसाना चाहते थे। लेकिन जब वो एक्ट्रेस बिना बताए गायब हो गईं तो ये सदमा मुकेश बर्दाश्त नहीं कर पाए। 