रेखा और जया की बॉन्डिंग के किस्से उन दिनों लगभग हर मैगजीन्स की फिल्म की सुर्खियां हुआ करते थे। ऐसे में हिन्दी सिनेमा के इन टॉप स्टार्स को एकसाथ एक सेट पर लाना और फिल्माना बहुत बड़ी बात थी और यश चोपड़ा ने वो कर भी दिखाया। पढ़िए मजेदार वाकिया जो सेट पर मौजूद रेखा और जया से जुड़ा है।