Saif Ali Khan Relationship With Ex Girlfriend Rosa Catalano After Amrita Singh
अमृता सिंह और करीना के अलावा, वो लड़की जिस पर मर मिटे थे सैफ अली खान, 2 साल का रिश्ता और दर्दनाक ब्रेकअप!
Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 6 Sep 2023, 6:13 pm
सैफ अली खान, जिन्हें नवाब भी कहा जाता है। पटौदी खानदान के लाडले सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर हैं और दोनों के दो बेटे हैं जेह और तैमूर। इससे पहले साल 1991 में सैफ अली खान की शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी। इनसे भी उनके दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। लेकिन क्या आप जानते हैं सैफ अली खान की जिंदगी में एक लड़की और थी, जिसपर वह जान छिड़कते थे।
जी हां, सैफ अली खान की एक्स गर्लफ्रेंड। जब अमृता सिंह से सैफ का तलाक हो गया था तो उनकी जिंदगी में एक लड़की की एंट्री हुई थी। ये लड़की कोई और नहीं थे रोजा कैटलानो थीं। स्विस मॉडल रोजा कैटलानो इटली की रहने वाली थीं जो स्विजरलैंड में मॉडलिंग किया करती थीं।
सैफ अली खान की जिंदगी में वो गर्लफ्रेंड
जब सैफ और अमृता अलग हो चुके थे तो एक बार रोजा कैटलानो के साथ एक्टर की मुलाकात हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर और मॉडल की मुलाकात केन्या में हुई। पहली मुलाकात में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और डेट करने लगे।
रोजा कैटलानो ने लगाए थे आरोप
रोजा कैटलानो और सैफ अली खान के बीच दो साल तक तो सब ठीक चला लेकिन फिर दरार आ गई। ये दरार थी झूठ की। एक इंटरव्यू में रोजा ने आरोप लगाया था कि सैफ अली खान ने उन्हें धोखा दिया। तलाक और बच्चों की बात को छिपाया था।
सैफ और रोजा के बीच अनबन हो गई
बस ऐसी तमाम बातों को लेकर सैफ और रोजा कैटलानो का रिश्ता चूर चूर हो गया। जबकि रोजा तो सैफ के प्यार में इस कदर दीवानी थी कि वह इंडिया भी शिफ्ट हो गई थीं। उन्होंने शौर्य फिल्म में एक आइटम नंबर भी किया था। मगर फिर सैफ और रोजा के बीच अनबन हो गई और दोनों का तलाक हो गया।
फिर करीना संग प्यार और शादी
फिर रोजा कैटलानो से ब्रेकअप के बाद सैफ अली खान की जिंदगी में करीना कपूर की एंट्री हुई थी। दोनों ने पहली बार टशन फिल्म में काम किया था। इस दौरान दोनों का अफेयर शुरू हुआ और दोनों ने धूमधाम से शादी की। आज दोनों का हंसता खेलता परिवार है।