Salman Khan Childhood Story With Brothers And Mother Unknown Facts
सोहेल के सिर से बह रहा था खून, मां के मार के डर से सलमान और अरबाज की हालत हो गई थी पतली
Curated by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 21 Oct 2023, 9:38 pm
सलमान खान के बचपन का किस्सा
सलमान खान भी बचपन में आम बच्चों की तरह थे, जो अपने भाइयों के साथ मिलकर मस्ती, शरारतें और लड़ाई-झगड़े भी किया करते थे। बताया जाता है कि सलमान बचपन में काफी सीधे-सादे थे और उनके बाकी दोनों भाई अरबाज और सोहेल शैतान थे। सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब भी कभी तीनों मस्ती करते तो दोनों भाई भाग जाते और धुलाई बाद में सिर्फ उनकी होती थी।
सलमान खान ने ये किस्सा सुनाते हुए कहा था कि जब भी वे कभी साथ में मस्ती करते तो मां-पापा के पहुंचने से पहले ही उनके दोनों भाई रफ्फूचकर हो जाते और उसके बाद मार मुझे पड़ती थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें मां की मार से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था, लेकिन पिताजी की डांट काफी होती थी। उन्होंने बताया था कि यही वजह थी कि मां की मार के बाद भी उनकी शरारतें कम होने का नाम नहीं लेती थीं।
सोहेल को चोट लग गई और उसके माथे से खून बह रहा था
सलमान खान ने एक किस्सा सुनाया था और बताया कि एक बार इसी मस्ती में सोहेल को चोट लग गई और उसके माथे से खून बह रहा था। सलमान ने बताया कि उसके माथे से बहता खून देखकर उनकी और अरबाज की सांसें रुक गईं। सलमान ने कहा- जितनी टेंशन सोहेल को लगी चोट की नहीं थी उससे ज्यादा मां की मार की थी। सलमान और अरबाज दोनों डरे हुए थे लेकिन ऐन वक्त पर सोहेल ने झूठ बोलकर दोनों को बचा लिया।
सलमान और अरबाज की सांसों में सांस आई
सोहेल ने मां से कहा कि खेलते-खेलते वो गिर गए जिससे उन्हें चोट लगी है। ये सुनने के बाद सलमान और अरबाज की सांसों में सांस आई। उन्होंने ये भी कहा कि आज भी अगर उनसे कोई गलती हो जाे तो मां की थप्पड़ पड़ जाती है।