उस दिन सलमान खान न होते तो चली जाती दीया मिर्जा की मां की जान, एक्ट्रेस ताउम्र नहीं भूलेंगी एहसान
Edited by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 14 Nov 2023, 4:44 pm
उस दिन सलमान खान न होते तो मां को खो देतीं दीया मिर्जा, ताउम्र नहीं भूलेंगी एहसान
सलमान खान की दरियादिली के किस्से खूब मशहूर हैं। वह सिर्फ जरूरतमंदों की ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की भी मदद करते रहते हैं। सलमान ने जहां राखी सावंत की कैंसर पीड़ित मां के इलाज में मदद की थी, वहीं एक बार उन्होंने दीया मिर्जा की मां की जान भी बचाई थी। इस बारे में दीया मिर्जा ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था।
दीया मिर्जा और सलमान खान ने फिल्म 'तुमको ना भूल पाएंगे' में साथ काम किया था, और तभी से उनके बीच अच्छा बॉन्ड बन गया था। हालांकि दीया मिर्जा, सलमान को बेस्ट फ्रेंड नहीं मानतीं, लेकिन एक्टर ने फिर भी उनकी मुश्किल वक्त में मदद की थी। दीया मिर्जा ने बताया था कि एक बार उनकी मां बेहोश हो गई थीं। तब सलमान एक्ट्रेस के घर के पास ही रहते थे, इसलिए उन्होंने तुरंत ही एक्टर को बुलाया।
सलमान ने बचाई थी दीया मिर्जा की मां की जान
'बॉलीवुड बबल' की रिपोर्ट के मुताबिक, दीया मिर्जा और सलमान खान तुरंत ही उनकी मां को लेकर अस्पताल भागे। वहां पहुंचे तो डॉक्टर ने कहा कि अगर दीया मां को लाने में 15 मिनट की भी देरी कर देतीं, तो उनकी जान चली जाती। दीया मिर्जा उस अहसान के लिए हमेशा ही सलमान की शुक्रगुजार रहीं। दीया ने बताया था कि सलमान नहीं होते तो वह शायद मां को बचा ही नहीं पातीं।
दीया मिर्जा की मां क्या करती हैं?
दीया मिर्जा की मां का नाम दीपा है और वह एक बंगाली इंटीरियर डिजाइनर और लैंडस्केपर हैं। दीया मिर्जा की मां शराब और ड्रग्स की लत के शिकार लोगों की भी मदद करती रहती हैं। दीया जब 4 साल की थीं, तभी उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था। उनके पिता फ्रैंक हेंडरिच एक जर्मन ग्राफिक्स, आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर हैं।
फोटो: YouTube
पैरेंट्स के तलाक पर हैरान थीं दीया मिर्जा
दीया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तलाक लेने की बात मम्मी-पापा ने उन्हें कैसे बताई थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि वह पैरेंट्स को एक आदर्श के रूप में देखती थीं। शायद ही उन्होंने उन्हें कभी लड़ते हुए देखा हो। लेकिन एक्ट्रेस ने एक बार मम्मी-पापा के बीच गंदी लड़ाई देखी थी। पर दीया मिर्जा हैरान थीं कि आखिर उनके पैरेंट्स तलाक क्यों चाहते हैं। दीया मिर्जा ने बताया था कि तब उनकी मां ने उनसे जो कहा था, वह उसे कभी नहीं भूलीं।
फोटो: ETimes
तलाक पर मां ने कही थी यह बात
एक्ट्रेस की मां ने उनसे कहा था, 'दो लोग एक-दूसरे से बहुत प्यार कर सकते हैं, पर इसका मतलब यह नहीं है कि वो एक साथ रह सकते हैं। मैं तुम्हारे पापा से बहुत प्यार करता हूं। वह मुझसे बहुत प्यार करते है, लेकिन हम एक दूसरे के साथ नहीं रह सकते। क्योंकि जब हम एक-दूसरे के साथ रहते हैं, तो हम एक-दूसरे को दुखी करते हैं।'
दीया मिर्जा के सौतेले पिता
दीया की मां ने पति से अलग होने के बाद हैदराबाद के रहने वाले अहमद मिर्जा से शादी कर ली थी। बड़े होने पर दीया ने सौतेले पिता का 'मिर्जा' सरनेम अपना लिया। साल 2004 में उनके सौतेले पिता की मौत हो गई थी।