Salman Khan Was Offered Shahrukh Baazigar His Father Salim Khan Suggested Changes But Makers Refused
शाहरुख खान नहीं, सलमान को ऑफर हुई थी 'बाजीगर', पापा सलीम खान ने रख दी थी एक शर्त
Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 1 Nov 2023, 3:31 pm
सलमान को ऑफर हुई थी शाहरुख की फिल्म 'बाजीगर'
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान। दोनों की दोस्ती और भाईचारे से लेकर दुश्मनी तक, सब जगजाहिर है। अब तो दोनों के बीच सबकुछ ठीक है, लेकिन जब दोनों ही स्टार इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रहे थे, तब दोनों के बीच टशन की खबरें खूब सामने आती थीं। शाहरुख को 1993 में 'बाजीगर' फिल्म से सफलता मिली थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म पहले सलमान को ऑफर हुई थी।
जी हां, अब्बास-मस्तान की फिल्म 'बाजीगर' पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी। लेकिन सलमान के पापा सलीम खान ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए सलाह दी थी। ये सलाह मेकर्स ने नहीं मानी और फिल्म सलमान के हाथ से निकल गई।
शाहरुख खान को मिली थी सक्सेस
सलमान और शाहरुख
इसके बाद ये रोल शाहरुख खान को ऑफर किया गया। निगेटिव रोल में शाहरुख छा गए। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, काजोल, जॉनी लिवर और दलीप ताहिल सहित कई जाने-माने स्टार्स नजर आए थे।
एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो
सलमान और शाहरुख तो अब एक-दूसरे की फिल्मों में काम भी करते हैं। शाहरुख की 'पठान' में सलमान को कैमियो में देखा गया था। अब सलमान की 'टाइगर 3' में SRK का भी कैमियो होगा।
बनेगी 'टाइगर वर्सेज पठान'
दोनों का क्रेज इस कदर है कि यशराज फिल्म्स ने अपनी स्पाई यूनिवर्स में इन पर एक फिल्म बनाने का भी फैसला किया और ऐलान भी कर दिया। फिल्म का नाम 'टाइगर वर्सेज पठान' है।