Filmipop

Shahrukh Khan Sister: जब डिप्रेशन से जूझ रही थीं शाहरुख खान की बहन, डॉक्टर ने कह दिया था- अब जिंदा नहीं बचेंगी!

Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 13 Jun 2023, 3:55 pm
डिप्रेशन में थीं शाहरुख खान की बहन!
डिप्रेशन में थीं शाहरुख खान की बहन!
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्मों के अलावा लोग उनके संघर्ष को भी अच्छे से जानते हैं। कैसे उन्होंने टीवी से शुरुआत की, फिर फिल्मों में कदम रखा। गौरी खान संग उनकी लव लाइफ। उनके पैरेंट्स का गुजरना। सबकुछ। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैरेंट्स की मौत के बाद उनकी बहन शहनाज लालारुख खान डिप्रेशन में चली गई थीं! यहां तक कि SRK को कह दिया गया था कि उनकी बहन जिंदा नहीं बच पाएंगी!

Shah Rukh Khan Sister: शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, 'वो बस देखती थी, वो रोती नहीं थी, कुछ कहती भी नहीं थी, वो बस गिर गई और उसका सिर जमीन से लड़ गया। उसके बाद दो साल तक वो रोई नहीं, बोली नहीं, बस ऊपर देखती रहती थी। उसकी दुनिया ही बदल गई थी।'

अपना दर्द दूर करने के लिए हंसी-मजाक करते थे शाहरुख

Shahrukh Khan Sister: जब डिप्रेशन से जूझ रही थीं शाहरुख खान की बहन, डॉक्टर ने कह दिया था- अब जिंदा नहीं बचेंगी!

शाहरुख खान की बहन


इसी इंटरव्यू में शाहरुख खान ने ये भी खुलासा किया था कि उनका शोक मनाने का तरीका उनकी बहन से बिल्कुल अलग था। वो अपने दर्द को दूर करने और छिपाने के लिए हंसते थे। मजाक करते थे। वो डरते ते कि कहीं उनकी हालत बहन जैसी ही ना हो जाए।'

पिता के चले जाने के गम से नहीं उबर पा रही थी बहन

Shahrukh Khan Sister: जब डिप्रेशन से जूझ रही थीं शाहरुख खान की बहन, डॉक्टर ने कह दिया था- अब जिंदा नहीं बचेंगी!

बहन के साथ शाहरुख खान


उन्होंने बताया कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग के दौरान उनकी बहन को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। डॉक्टर ने कहा कि वो नहीं बच पाएंगी। उन्होंने कहा, 'उसमें कुछ कमियां थीं। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगी की शूटिंग के दौरान उन्हें फिर से एडमिट कराया गया था। उन्होंने कहा कि वो जिंदा नहीं बचेगी। मैं उन्हें स्विट्जरलैंड लेकर गया, लेकिन उनकी हालत सुधर नहीं रही थी। वो पिता के अचानक चले जाने से कभी उबर नहीं पाई। ये और क्रिटिकल हो गया, क्योंकि मेरी मां का भी 10 साल बाद निधन हो गया।' लेकिन शाहरुख खान ने मुश्किल वक्त में अपनी बहन का साथ नहीं छोड़ा और हमेशा उनके साथ खड़े रहे।