
6 एक्ट्रेसेस को ऑफर किया गया था रोल

करिश्मा कपूर
'निशा' के रोल के लिए Karisma Kapoor से पहले रवीना टंडन, जूही चावला, काजोल, मनीषा कोइराला, उर्मिला मातोंडकर और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को ऑफर दिया गया था, लेकिन इन 6 की 6 एक्ट्रेसेस ने फिल्म को ठुकरा दिया था।
करिश्मा को मिला नेशनल अवॉर्ड
फाइनली ये किरदार करिश्मा की झोली में आ गिरा और उन्हें इसके लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। तो श्रीदेवी बनतीं 'पूजा'!

'दिल तो पागल है' में माधुरी और शाहरुख
एक दिलचस्प बात ये भी है कि पूजा यानी माधुरी दीक्षित के रोल के लिए पहले श्रीदेवी को ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी थी।