Filmipop

जब 16 साल की लड़की ने की शाहरुख खान के पापा से शिकायत- ये मुझे देखकर सीटी मारता है

Curated by पूजा सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 4 Nov 2023, 6:56 pm
शाहरुख खान के बचपन की कहानी
शाहरुख खान के बचपन की कहानी
शाहरुख खान ने ये किस्सा खुद सुनाया था। वह रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' में पहुंचे थे, जहां शाहरुख ने अपने बचपन से लेकर अब तक के कई किस्सों पर चर्चा की। शाहरुख ने बताया कि वह 5 साल के थे और तभी से दीवारों पर पैर लटकाकर बैठते और वहां से जो भी लड़कियां गुजरती थीं उन्हें फ्लाइंग किस दिया करते।

शाहरुख ने यही किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार एक 16-17 साल की लड़की उनके घर आ गई थी। उस लड़की ने शाहरुख के पापा से कहा कि आपका लड़का दीवार पर खड़ा होकर सीटी बजाता है और मुझे हाय स्वीटहार्ट कहता है। पापा को ये सुनकर यकीन नहीं हुआ। उन्हें लगा कि उस लड़की से कोई गलती हुई है, क्योंकि उनका बेटा तो अभी बस 5 साल का है।

शाहरुख के पापा उस लड़की से बोले

शाहरुख के पापा ने उनसे कहा कि ये नहीं होगा, वो मेरे पड़ोस में हैं उनका लड़का होगा, वो जवान है, वो बदतमीजी करता होगा। उन्होंने उस लड़की को बैठने को कहा। उसके ठीक बाद जैसे ही शाहरुख उधर से आए, उन्होंने लड़की को फ्लाइंग किस दिया और कहा- हाय स्वीटहार्ट।

जब 16 साल की लड़की ने की शाहरुख खान के पापा से शिकायत- ये मुझे देखकर सीटी मारता है

आज भी करते हैं बच्चों जैसी शरारतें

शाहरुख ने ये भी माना कि वह जितने शरारती तब हुआ करते थे उतने ही आज भी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी शरारतें देखकर बच्चे उन्हें टोका करते हैं कि पापा ऐसा मत करो, आपको ये अच्छा नहीं लगता, अब आप बड़े हो गए गए हो। शाहरुख ने बताया कि वह बच्चों की इन बातों पर ये कहा करते हैं कि मैं अभी बुड्ढा नहीं हुआ, बुड्ढा होगा तेरा बाप।