शाहरुख खान ने ये किस्सा खुद सुनाया था। वह रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' में पहुंचे थे, जहां शाहरुख ने अपने बचपन से लेकर अब तक के कई किस्सों पर चर्चा की। शाहरुख ने बताया कि वह 5 साल के थे और तभी से दीवारों पर पैर लटकाकर बैठते और वहां से जो भी लड़कियां गुजरती थीं उन्हें फ्लाइंग किस दिया करते।