Sidharth Malhotra Birthday Lesser Known Facts About The Shershaah Actor Mission Majnu
Sidharth Malhotra: छोटे पर्दे के 'जयचंद' थे सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऐसे बने सिनेमा के 'मुंडा कुक्कड़ कमाल दा'
Edited by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 16 Jan 2023, 6:05 pm
सिद्धार्थ मल्होत्रा को उनकी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने स्टार बनाया, लेकिन सुपरस्टार का दर्जा उन्हें 'शेरशाह' के बाद मिला है। कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में उन्होंने कमाल का अभिनय किया। उन्हें फिल्मफेयर ने बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा। सिद्धार्थ इन दिनों कियारा आडवाणी संग अपनी शादी की चर्चाओं के कारण भी सुर्खियों में हैं। दिल्ली में 16 जनवरी 1985 को पैदा हुए सिद्धार्थ पर फीमेल फैंस जान लुटाती हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि बॉलीवुड के इस 'मुंडा कुक्कड़ कमाल दा' ने अपना स्टारडम बना लिया है। लेकिन उनकी यह राह इतनी भी आसान नहीं थी, जितनी दिखती है। यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी और तब उन्हें सब 'जयचंद' के नाम से जानते थे।
मर्चेंट नेवी के पूर्व कैप्टन सुनील और रीमा मल्होत्रा के बेटे सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ। बचपन दिल्ली में बीता। पढ़ाई भी दिल्ली से ही पूरी हुई। सिद्धार्थ तब 18 साल से थे जब मॉडलिंग की दुनिया से राबता हुआ। उन्होंने मॉडलिंग में बढ़िया नाम कमाया, लेकिन चाहत इससे कहीं अधिक थी। वह अपने काम से संतुष्ट नहीं थे और इसलिए दिल्ली से मुंबई आ गए।
'फैशन' मूवी से डेब्यू करने वाले थे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वह कैमरे के पीछे काम करते थे। मुंबई आने के बाद उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम शुरू किया। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि साल 2008 में आई मधुर भंडरकर की फिल्म 'फैशन' के लिए उनकी कास्टिंग हो चुकी थी। लेकिन इसी बीच एक मैगजीन से मॉडलिंग के कॉन्ट्रैक्ट के कारण उनके हाथ से यह रोल छूट गया।
टीवी सीरियल से की थी एक्टिंग की शुरुआत
सिद्धार्थ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2009 में टेलीविजन सीरियल 'धरती का वीर योद्धा: पृथ्वीराज चौहान' से की। इसमें वह जयचंद की छोटी-सी भूमिका में थे। इसी दौरान अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी रही एक फिल्म के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया। शॉर्टलिस्ट भी हुए, लेकिन फिर यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई। बड़े पर्दे पर चमकने की सिद्धार्थ की चाहत को 'फैशन' के बाद एक और झटका लगा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। वह साल 2010 में आई 'माई नेम इज खान' फिल्म में करण जौहर के असिस्टेंट डायरेक्टर बने। करण से उनकी पहली मुलाकात इसी फिल्म के दौरान हुई थी, जिसके बाद 2012 में करण जौहर के उन्हें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ डेब्यू करने का मौका दिया।
'एक विलेन' ने सिद्धार्थ को बनाया स्टार
अगर आपने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' देखी है तो यह बात जरूर मानेंगे कि वरुण और आलिया के मुकाबले फिल्म में सिद्धार्थ के कैरेक्टर को ज्यादा तरजीह दी गई है। इस फिल्म ने सिद्धार्थ को बड़ा मौका दिया। अभिमन्यु सिंह के रोल में उन्होंने छाप छोड़ी और बॉलीवुड के 'मुंडा कुक्कड़ कमाल दा' बन गए। लेकिन उन्हें करियर के शुरुआत में सबसे बड़ा मुकाम दिया 'एक विलेन' ने। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ को बतौर एक्टर खूब पसंद किया गया।
'शेरशाह' ने दिया स्टारडम
सिद्धार्थ मल्होत्रा इसके बाद इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर बन गए, जिन्हें नापसंद करने वालों की संख्या कम रह गई। इसके बाद 'हंसी तो फंसी' और 'कपूर एंड सन्स' जैसी फिल्मों ने उन्हें दर्शकों के करीब रखा। लेकिन 2021 में आई 'शेरशाह' ने उन्हें वो स्टारडम दे दिया, जिसके लिए कोई भी एक्टर तरसता रहता है।
इन दिनों खूब चमक रहे हैं सिद्धार्थ के सितारे
सिद्धार्थ मल्होत्रा पर्दे पर जितने स्पोर्टी दिखते हैं, असल जिंदगी में भी कुछ-कुछ वैसे ही हैं। उन्हें रग्बी खेलना बहुत पसंद है। वह फिटनस फ्रीक भी हैं। डोले बनाने की बजाय एथलीट वाली बॉडी फिजिक पसंद करते हैं। सिद्धार्थ इन दिनों अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। उनकी 'मिशन मजनू' जहां रिलीज की तैयारी कर रही है, वहीं वह जल्द ही रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' से ओटीटी पर वेब सीरीज की दुनिया में भी डेब्यू करने वाले हैं। कियारा संग शादी की चर्चा हो ही रही है। यानी सिद्धार्थ के किस्मत के सितारे इन दिनों सही जगह पर हैं।