Filmipop

ये क्यूट सा बच्चा आज है बॉलीवुड का 'शेरशाह', इनकी लवलाइफ भी कमाल है, क्या आपने पहचाना?

Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 14 Jan 2023, 8:37 pm
क्या आपने इस क्यूट से बच्चे को पहचाना? ये बच्चा बॉलीवुड का बड़ा नाम है। अब तो ये छोटे नवाब शादी की खबरों को लेकर भी चर्चा में हैं। जी हां, सही पहचाना। ये लड्डू सा बच्चा कोई और नहीं बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। जो इन दिनों अपनी रियूमर्ड गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी संग शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। आइए दिखाते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की बचपन की फोटोज।

सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर कहा जा रहा है कि वह फरवरी में राजस्थान में रियूमर्ड गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी से शादी कर सकते हैं। मगर हाल में ही मिशन मजनू फिल्म के प्रमोशन में जब उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे ही मेरी शादी के बारे में कुछ नहीं पता है। मुझे भी बुला लीजिएगा शादी में।

टीवी शो में काम
ये क्यूट सा बच्चा आज है बॉलीवुड का 'शेरशाह', इनकी लवलाइफ भी कमाल है, क्या आपने पहचाना?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा की ओर से अभी तक शादी की खबरों को कंफर्म नहीं किया गया है। मगर मीडिया गलियारों में तेजी से दोनों अपने इश्क के चर्चों को लेकर अक्सर सुर्खियां बटौरते हैं। वैसे सिद्धार्थ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो रही मिशन मजनू फिल्म में दिखने वाले हैं।

दिल्ली के सिद्धार्थ
ये क्यूट सा बच्चा आज है बॉलीवुड का 'शेरशाह', इनकी लवलाइफ भी कमाल है, क्या आपने पहचाना?

दिल्ली के रहने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करियर की शुरुआत साल 2009 में टीवी सीरियल धरती के वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान से की थी जहां उन्होंने एक छोटा सा रोल अदा किया था। इसके बाद उन्हें अनुभव सिन्हा की फिल्म में जगह मिल गई थी मगर ये फिल्म शुरू होने से पहले ही हमेशा हमेशा के लिए डिब्बाबंद हो गई। फिर सिद्धार्थ की किस्मत करण जौहर की फिल्म से जागी।

ऐसे मिला बॉलीवुड ब्रेक
ये क्यूट सा बच्चा आज है बॉलीवुड का 'शेरशाह', इनकी लवलाइफ भी कमाल है, क्या आपने पहचाना?

करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म माय नेम इज खान में उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम मिला। फिर करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म से आलिया भट्ट और वरुण धवन ने भी डेब्यू किया। फिल्म हिट हुई और ये तीनों भी सफलत डेब्यू करने में कामयाब हुए।