Filmipop

अमिताभ, रजनीकांत और कमल हासन संग काम कर चुकीं सौंदर्या ने 19 साल पहले गवांई थी जान, 'राधा' से हुई थीं मशहूर

Edited by उमा मिश्रा | Hindi Filmipop | Updated: 17 Apr 2023, 2:14 pm
आप सभी ने 'सूर्यवंशम' देखी होगी। उसमें साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या ने अमिताभ बच्चन के अपोजिट किरदार निभाया था। इसमें उनका राधा नाम का किरदार बेहद पसंद आया था। लोग उन्हें इसी नाम से पहचानने लगे थे। इसी मूवी से इस एक्ट्रेस ने सबके दिलों में एक खास जगह बनाई थी। मगर 17 अप्रैल को उन्होंने अपनी जान गंवा दी थी। उनकी प्लेन क्रैश में मृत्यु हो गई थी। आज उनको गुजरे 19 साल बीत चुके हैं। इस मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानेंगे।

एक्ट्रेस सौंदर्या का जन्म 18 जुलाई 1972 को हुआ था। वह कर्नाटक के कोलार की रहने वाली थीं। उनके पिता का नाम एस सत्यनारायण था। वह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे और पेशे से एक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर थे। बचपन से ही एक्ट्रेस को अभिनय का शौक रहा लेकिन उन्होंने इसके बावजूद अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी थी। पहले उनका नाम सौम्य रखा गया। पर जैसे जैसे वो बड़ी होती गईं, उनका नाम सौंदर्या पड़ गया।

अमिताभ, रजनीकांत और कमल हासन संग काम कर चुकीं सौंदर्या ने 19 साल पहले गवांई थी जान, 'राधा' से हुई थीं मशहूर

डॉक्टर की पढ़ाई कर रही थीं सौंदर्या

सौंदर्या ने कन्नड़, तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलायलम फिल्मों में काम किया है। वह जब MBBS की पढ़ाई कर रही थीं तभी उनको फिल्म का ऑफर मिला जिससे लाइफ बदल गई। इसके लिए उन्होंने अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ दी। 'गंधर्व' नाम की मूवी में काम करके वह रातों रात स्टार बन गईं क्योंकि उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भयंकर कमाई की थी।

अमिताभ, रजनीकांत और कमल हासन संग काम कर चुकीं सौंदर्या ने 19 साल पहले गवांई थी जान, 'राधा' से हुई थीं मशहूर

सौंदर्या ने किया दिग्गज एक्टर संग काम

सौंदर्या ने करीब 100 फिल्मों में काम किया। अमिताभ बच्चन के साथ-साथ कमल हासन और रजनीकांत जैसे दिग्गज स्टार्स के साथ अभिनय किया। पर्दे पर रोमांस किया। सभी के साथ उनकी केमेस्ट्री को खासा पसंद किया गया। घर-घर में वह राधा के नाम से पहचानी जाने लगीं। पॉपुलैरिटी जैसे-जैसे बढ़ने लगी। उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमा लिया। उन्होंने 2004 में राजनीति में कदम रखा।

अमिताभ, रजनीकांत और कमल हासन संग काम कर चुकीं सौंदर्या ने 19 साल पहले गवांई थी जान, 'राधा' से हुई थीं मशहूर

सौंदर्या की हुई मौत

सौंदर्या लोकसभा चुनाव में खड़ी होना चाहती थीं। इसीलिए उन्होंने भाजपा और टीडीपी के नेताओं से वोट मांगने के लिए 17 अप्रैल 2004 में बेंगलुरु से आंध्र प्रदेश के लिए प्लेन लिया। 100 फीट की ऊंचाई पर प्लेन पहुंची ही थी कि तभी वो क्रैश हो गई। इसमें सौंदर्या की तो मौत हुई ही। साथ ही उनके छोटे भाई और तेलुगू फिल्मों के प्रॉड्यूसर अमरनाथ, बीजेपी के युवा नेता समेत अन्य ने भी जान से हाथ धो दिया। कहा जाता है कि एक्ट्रेस की अकाल मृत्यु की भविष्यवाणी बचपन में ही हो गई थी। एक ज्योतिषी ने कहा था कि वो अचानक से इस दुनिया को छोड़कर चली जाएंगी। पापा ने उनके पूजा भी करवाई थी लेकिन होनी को कुछ और ही गवारा था।