
श्रीदेवी की मां की चाहत

श्रीदेवी और कमल ने कई फिल्मों में साथ काम किया था
लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी की मां भी चाहती थीं कि कमल हासन उनकी बेटी के साथ शादी के बंधन में बंध जाएं। हां! आपने सही पढ़ा। श्रीदेवी के निधन के बाद कमल हासन ने इसके पीछे की सच्चाई का खुलासा किया। कमल हासन ने बताया था कि वो और श्रीदेवी गहरे दोस्त थे और और श्रीदेवी की मां अक्सर उनसे अपनी बेटी से शादी करने का अनुरोध करती थीं। हालांकि, एक्टर ने खुलासा किया कि वो हमेशा इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर देते थे, क्योंकि वो श्रीदेवी को अपने परिवार का सदस्य मानते थे और वह उनसे शादी नहीं कर सकते थे।
कमल हासन ने इसलिए किया इनकार
उन्होंने कहा, 'उनकी मां और मैं अक्सर श्रीदेवी के शादी के विकल्पों पर चर्चा करते थे और वो मुझसे मजाक करती थीं कि शायद मुझे उनकी बेटी से शादी करनी चाहिए। मैं हंसता था और जवाब देता था कि अगर ऐसा होता है, तो श्री और मैं दोनों एक-दूसरे को इतना पागल कर देंगे कि मुझे अगले ही दिन उसे उसके घर वापस भेजना होगा!' साल 1976 में हुई थी पहली मुलाकात

कमल और श्रीदेवी
कमल हासन, श्रीदेवी से पहली बार 1976 में तमिल फिल्म 'मूंदरू मुदिचु' के सेट पर मिले थे, जब श्रीदेवी मुश्किल से 13 साल की थीं। चूंकि एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे ही थे, कमल हासन फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में उनके साथ प्रैक्टिस किया करते थे। जल्द ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए। फिर, कमल और श्रीदेवी ने अपनी फिल्मों में कई लव सीन किए, जिससे उनके फैंस को ये यकीन हो गया कि वे सिर्फ को-एक्टर्स नहीं हैं, इससे कहीं ज्यादा हैं।