Filmipop

'गदर 2' की सुनामी के बीच पढ़ लीजिए सनी पाजी की फिल्म के बारे में जरूरी बातें, बजट से कास्ट तक सब जानिए

Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 13 Aug 2023, 5:28 pm
'गदर 2' की सुनामी के बीच पढ़ लीजिए सनी पाजी की फिल्म के बारे में जरूरी बातें, बजट से कास्ट तक सब जानिए
'गदर 2' की सुनामी के बीच पढ़ लीजिए सनी पाजी की फिल्म के बारे में जरूरी बातें, बजट से कास्ट तक सब जानिए
सिनेमाघरों में 'गदर 2' ने तबाही मचा दी है। सिर्फ दो दिन में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की 'गदर 2' ने 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 'गदर 2' में इस बार काफी बदलाव हुए हैं। 22 साल बाद मेकर्स गदर का सीक्वल लेकर आए हैं। चारों ओर सनी पाजी की 'गदर 2' की चर्चा हो रही है। तो चलिए बिना देरी के आपको बताते हैं 'गदर 2' के बजट, फैक्ट्स, कास्ट से लेकर सबकुछ।

सबसे पहले बात करते हैं 'गदर 2' की रिलीज डेट की तो ये 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसी दिन अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 भी रिलीज हुई। दोनों फिल्मों का भयंकर क्लैश देखने को मिला। हालांकि अक्षय कुमार की फिल्म बेशक नंबर में पीछे हो लेकिन रिव्यू ओएमजी 2 के भी बेहतरीन आए हैं।

'गदर 2' कास्ट

'गदर 2' की सुनामी के बीच पढ़ लीजिए सनी पाजी की फिल्म के बारे में जरूरी बातें, बजट से कास्ट तक सब जानिए

'गदर 2' की कास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा का भी लीड रोल हैं। वहीं सिमरत कौर, मनीष वाधवा, लव सिन्हा, गौरव चौपड़ा, मीर, अनिल जॉर्ज से लेकर डॉली बिंद्रा जैसे सितारे भी हैं।

'गदर 2' का बजट

'गदर 2' की सुनामी के बीच पढ़ लीजिए सनी पाजी की फिल्म के बारे में जरूरी बातें, बजट से कास्ट तक सब जानिए

गदर एक प्रेम कथा साल 2001 में आई थी जिसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था। इस बार भी उन्होंने ही इसके सीक्वल को बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि 'गदर 2' का बजट 75 करोड़ रुपये हैं। वहीं ओएमजी 2 का बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

'गदर 2' कलेक्शन और रिकॉर्ड

'गदर 2' की सुनामी के बीच पढ़ लीजिए सनी पाजी की फिल्म के बारे में जरूरी बातें, बजट से कास्ट तक सब जानिए

'गदर 2' के कलेक्शन की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ की धमाकेदार कमाई के साथ खाता खोला था। इसी के साथ ये फिल्म साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई के साथ ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई। जबकि पहले नंबर पर शाहरुख खान की पठान है।
कौन हैं उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर? ऐसे शुरू हुई थी दोनों की प्यारी सी लवस्टोरी

'गदर 2' के सौ करोड़

'गदर 2' ने दूसरे दिन 43 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन शनिवार की वजह से इस फिल्म को भारी फायदा हुआ। इसी के साथ 'गदर 2' ने सिर्फ दो दिन में 83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। माना जा रहा है कि तीन दिन में सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी।