
सनी देओल और पूजा की शादी

फैमिली संग सनी देओल
पॉप्युलैरिटी और स्टारडम के बीच कई सिलेब्स अपनी प्राइवेट लाइफ की प्राइवेसी बनाए रखते हुए खुद को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। सनी देओल की वाइफ पूजा देओल, जिन्हें लिंडा देओल के नाम से भी जाना जाता है। वो लंदन से हैं और अभी भी फैंस के लिए एक रहस्य हैं। बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के एक साल बाद 1984 में सनी और पूजा ने टिपिकल पंजाबी शादी की थी। कथित तौर पर शादी के लिए पूजा ने लाल कलर की साड़ी सिलेक्ट की थी और सनी ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी।
राइटर हैं पूजा देओल!
पूजा देओल के बारे में कहा जाता है कि वो पेशे से एक राइटर हैं, जिन्होंने 'यमला पगला दीवाना' के स्क्रीनप्ले में बिना क्रेडिट लिए योगदान दिया है। इस फिल्म में उनके ससुर धर्मेंद्र, पति सनी और देवर बॉबी देओल लीड रोल में हैं। को-स्टार्स संग अफेयर्स के बावजूद सनी की मैरिड लाइफ सफल रही। कपल के दो बेटे हैं, करण और राजवीर। करण ने 'यमला पगला दीवाना 2' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है और फिर 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू भी किया। राजवीर भी एक्टर बनना चाहते हैं और अपने सपने को पूरा करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। जब सनी का अमृता सिंह से जुड़ा था नाम

सनी देओल और अमृता सिंह के अफेयर के चर्चे खूब उड़े थे
फिल्म के रिलीज होने के दशकों बाद भी 'जब हम जवान होंगे, जाने कहां होंगे' और 'बादल यूं गरजता है, डर कुछ ऐसा लगता है' में सनी देओल और अमृता सिंह के अलावा किसी और की कल्पना करना मुश्किल है। सनी और अमृता की पहली फिल्म 'बेताब' जबरदस्त हिट रही थी। कहा जाता है कि दोनों का ऑनस्क्रीन रोमांस, ऑफस्क्रीन भी चल रहा था। ये भी खबर है कि इंडस्ट्री में आने से पहले ही सनी एक शादीशुदा आदमी थे और परिवार की सलाह पर उन्होंने पूजा संग अपनी शादी को दुनिया से छिपाकर रखा था। जब यह खबर फैली, तो अमृता ने खुद को सनी से दूर कर लिया और वे कभी साथ नहीं दिखे। साथ ही अमृता की मां रुखसाना सुल्ताना ने बेटी के एक शादीशुदा आदमी के साथ रिश्ते पर आपत्ति जताई थी। सनी देओल की मां प्रकाश कौर इन्हीं कारणों से इस रिश्ते के खिलाफ थीं। अमृता को भी एहसास हुआ कि वह गलत कहानी में हैं और उन्होंने सनी से नाता तोड़ लिया।