Swara Bhaskar Net Worth Her Luxuary Car Home And She Earns Around Rs 4 To 5 Crores Per Film
Swara Net Worth: जानें एक फिल्म से कितना कमाती हैं स्वरा भास्कर, लग्जरी कार से लेकर करोड़ों के घर की हैं मालकिन
Curated by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 16 Mar 2023, 6:08 pm
स्वरा भास्कर नेट वर्थ
बॉलीवुड एक्ट्रे स्वरा भास्कर समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहाद अहमद से पूरी धूमधाम से और रीति-रिवाज के साथ शादी रचा रही हैं। हालांकि, दोनों साल 2023 जनवरी में ही कोर्ट मैरिज कर चुके हैं और अब 17 मार्च को दोनों हिन्दू सात फेरे लेने की तैयारी कर रहे हैं। शादी से पहले हल्दी,संगीत, मेहंदी और कव्वाली जैसे की रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आइए जानते हैं स्वरा भास्कर के नेट वर्थ के बारे में।
बता दें कि स्वरा एक फिल्म के लिए मोटी रकम लिया करती हैं। स्वरा ने टेलिविजन इंडस्ट्री से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। स्वरा 'रांझणा', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। स्वरा लग्जरी लाइफ जीती हैं और उनके नेटवर्थ की बात करें तो ये करीब 5 मिलियन डॉलर बताया जाता है यानी 40 करोड़ के आसपास।
ऐसा नहीं कि स्वरा भास्कर केवल फिल्मों में एक्टिंग से ही कमाती हैं। स्वरा सोशल मीडिया पर ब्रैंड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी कमाई करती हैं। इसके अलावा स्वरा कई बड़े ब्रैंड्स से भी जुड़ी हैं, जिनमें तनिष्क जूलरी, फॉर्च्यून रिफाइंड ऑयल और स्प्राइट जैसे कुछ और ब्रैंड्स हैं।
दोनों घरों की कीमत करोड़ों में
इन सबके अलावा स्वरा का दिल्ली और मुंबई में अपना घर है। उनके इन दोनों घरों की कीमत करोड़ों में होती है। बताया जाता है कि मुंबई में स्वरा का 3 बीएचके फ्लैट है जिसके इंटीरियर पर उन्होंने मोटी रकम खर्च कर डाली है।
अब बात करते हैं स्वरा की गाड़ी की तो बताते चलें कि उन्हें लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। बताया जाता है कि वैसे तो स्वरा के पास कई महंगी कारें हैं लेकिन BMW X1 उनकी फेवरेट कार है।