Filmipop

थलापति विजय की लवस्टोरी पापा की वजह से हुई थी मुकम्मल, इस तरह फैन संगीता बन गईं खानदान की बहू

Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 22 Jun 2023, 5:18 pm
थलापति विजय की लवस्टोरी पापा की वजह से हुई थी मुकम्मल, इस तरह फैन संगीता बन गईं खानदान की बहू
थलापति विजय की लवस्टोरी पापा की वजह से हुई थी मुकम्मल, इस तरह फैन संगीता बन गईं खानदान की बहू
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि देशभर में मशहूर हैं। एक्टर 10 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहे हैं। उनके पिता और मां भी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं। 22 जून को थलापति विजय का जन्मदिन हैं। आइए एक्टर के बर्थडे पर बताते हैं कि कैसे एक्टर रजनीकांत से भी ज्यादा तगड़ी फीस लेने वाले एक्टर हैं और उनकी पत्नी बच्चे कौन हैं।

थलापति विजय एक ऐसे स्टार रहे हैं जो कभी रजनीकांत से भी ज्यादा फीस लिए जाने की वजह से धूम मचा चुके हैं। ये फीस 10 या 20 करोड़ नहीं बल्कि पूरे सौ करोड़ रुपये थी। दरअसल रजनीकांत के नाम सबसे ज्यादा फीस लेने वाला रिकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने 'दरबार' के लिए 90 करोड़ रुपए फीस वसूल की थी।

रजनीकांत का भी तोड़ दिया था विजय ने रिकॉर्ड

थलापति विजय की लवस्टोरी पापा की वजह से हुई थी मुकम्मल, इस तरह फैन संगीता बन गईं खानदान की बहू

मगर थलापति विजय ने रजनीकांत का ये रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूरे 100 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की थी। थलापति विजय ने अपनी फिल्म 'मास्टर' के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस वसूल की थी। इस तरह वह रजनीकांत से भी ज्यादा फीस लिए जाने के लिए भी जाने जाते हैं।

विजय थलापति की लवस्टोरी

थलापति विजय की लवस्टोरी पापा की वजह से हुई थी मुकम्मल, इस तरह फैन संगीता बन गईं खानदान की बहू

'बीस्ट' एक्टर विजय की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर की फैमिली में उनके पैरेंट्स, वाइफ और दो बच्चे हैं। वाइफ का नाम संगीता सोर्नालिंगम हैं। दोनों की लवस्टोरी काफी मशहूर है। दरअसल संगीता एक्टर की फैन थीं। वह विजय की पहली हिट फिल्म Poove Unakkaga देखने के बाद वह उनसे मिली थीं। बतौर फैन संगीता ने विजय से मुलाकात की और एक्टर की तारीफ की।

ऐसे बन गईं जीवनसंगिनी

थलापति विजय की लवस्टोरी पापा की वजह से हुई थी मुकम्मल, इस तरह फैन संगीता बन गईं खानदान की बहू

पहली ही नजर में थलापति विजय संगीता को दिल दे बैठे थे और उन्हें घर पर इनवाइट किया था। विजय और संगीता की दूसरी मुलाकात के बाद एक्टर के पिता ने साफ साफ संगीता से पूछा था कि क्या वह उनके परिवार की बहू बनना चाहती हैं। बस इस तरह संगीता थलापति की वाइफ बन गईं।


कौन हैं विजय की पत्नी

थलापति विजय की लवस्टोरी पापा की वजह से हुई थी मुकम्मल, इस तरह फैन संगीता बन गईं खानदान की बहू

थलापति विजय की वाइफ तमिल इंडस्ट्रियलियस्ट की बेटी हैं। दोनों ने 25 अगस्त 1999 में शादी की थी। शादी के एक साल बाद वह एक बेटे की मां बनीं। बेटे का नाम रखा जेसन संजय। फिर उनके घर नन्ही परी का भी जन्म हुआ। विजय की बेटी का नाम दिव्या है।