अपराध की दुनिया। सनकी कातिलों के दिमाग का फितूर। बंदूक और बारूद की गूंज। खून से सनी दिल दहला देने वाली कहानियों को सिनेमा के पर्दे पर हमेशा से खूब देखा जाता रहा है। क्राइम मूवीज को लेकर दर्शकों का यह रोमांच सिर्फ बॉलीवुड की फिल्मों तक सीमित नहीं है, हॉलीवुड में भी क्राइम बेस्ड फिल्में हमेशा से खूब देखी जाती रही हैं। ओटीटी के इस दौर में जब फिल्में हमारी उंगलियों के एक क्लिक पर मौजूद हैं, अपराध की अनकही दास्तान सुनाती फिल्मों को जमकर देखा जा रहा है। जाहिर तौर पर इन फिल्मों का मकसद सिर्फ रोमांच पैदा करना नहीं है, जुर्म की दुनिया की सड़ांध की उस गंध से भी रूबरू करवाना है, जिसे समाज को खतरा भी है और घिन भी। अगर आप भी क्राइम बेस्ड फिल्मों में रुचि रखते हैं, तो हम आपके लिए 5 ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी! और हां, ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं।
1. द गुड नर्स (The Good Nurse)
साल 2022 में रिलीज हुई 'द गुड नर्स' एक असल घटना से प्रेरित फिल्म है। कहानी एक सीरियल किलर चार्ली कुलेन की है, जिसने एक अस्पताल में नर्स का काम करते हुए सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी थी। इस अपराधी के दिमाग की सनक ऐसी थी कि जब इससे पूछताछ हुई तो पुलिस के दिगाम के भी पुर्जे हिल गए। इस सीरियल किलर नर्स ने कहा कि उसने सिर्फ उन्हीं बीमार लोगों को मारा, जो दर्द में तड़प रहे थे और कुछ समय बाद मरने वाले थे। उसने ऐसा इसलिए किया कि उन बीमार लोगों को दर्द से छुटकारा मिले। लेकिन जब जांच हुई तो पता चला कि यह उसके दिमाग की सनक थी। फिल्म में ऑस्कर जीत चुके एडी रेडमायने और जेसिका चैस्टेन गजब की एक्टिंग की है।
2. अमेरिकन हशल (American Hustle)
साल 2013 में रिलीज डायरेक्टर डेविड ओ. रशेल की इस फिल्म को 10 ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। बताया जाता है कि इस फिल्म की कहानी में जो भी दिखाया गया है, उनमें से कई घटनाएं वास्तविक हैं। इस रोमांटिक-क्राइम फिल्म में क्रिश्चियन बेल, एमी एडम्स और ब्रैडली कूपर जैसे दिग्गज एक्टर्स हैं। कहानी में एक ठग है इरविंग रोसेनफेल्ड, जो अपनी खूबसूरत साथी सिडनी प्रॉसेर के साथ एक माफिया की दुनिया में भीतर तक पहुंच जाते हैं। दोनों FBI के लिए काम करने के लिए मजबूर हैं।
3. द पेल ब्लू आई (The Pale Blue Eye)
साल 2022 में रिलीज इस फिल्म में क्रिश्चियन बेल के साथ हैरी मेलिंग और साइमन मैकबर्नी हैं। स्कॉट कूपर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2003 में आए उपन्यास पर आधारित है। कहानी एक सैन्य अकादमी में 19वीं सदी में होने वाली हत्याओं की जांच के बारे में है। यहां एडगर एलन पो नाम का एक कैडेट है। एक प्राइवेट डिटेक्टिव है, जिसे इन हत्याओं की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
4. द आयरिशमैन (The Irishman)
साल 2019 में रिलीज फिल्म 'द आयरिशमैन' एक मास्टरपीस है। मार्टिन स्कोरसेस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सिनेमा की दुनिया के तीन महारथी रॉबर्ट डे नीरो, अल पचीनो और जो पेस्की, लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी जिमी हॉफ की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। वह एक पैसे वाला, उम्र के पड़ाव पर धीमी चाल में चलने वाला असाधारण इंसान है। यह फिल्म सिनेमा प्रेमियों के लिए एक ऐसा लाइफ-टाइम एक्सपीरियंस है, जिसे वह मरते दम तक साथ रखना चाहेंगे।
5. द अनफॉरगिवेबल (The Unforgivable)
साल 2021 में रिलीज Nora Fingscheidt के डायरेक्शन में बनी 'द अनफॉरगिवेबल' एक बेहतरीन क्राइम-ड्रामा है। यह फिल्म एक जघन्य अपराध से आगे हमारे समाज की कहानी है, जो जेल की सजा पूरी होने के बाद भी ताउम्र उस अपराधी को कभी माफ नहीं करती। इस फिल्म में सैंड्रा बुलक की एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी। इस मेगा-हिट फिल्म में सैंड्रा एक ऐसी महिला के किरदार है, जो अपराधी है। एक जघन्य अपराध के कारण उसे जेल की सजा हुई। सजा पूरी होने के बाद वह रिहा होती है। लेकिन बाहर की दुनिया और यहां की सोसाइटी अब उसे ऐसी नजर से देखती है कि मानो उम्र ही अब जिंदगी ही जेल बन चुकी है।