Filmipop

भोली-सी सूरत वाली यह बच्ची रह चुकी है ऋतिक रोशन की हीरोइन, साउथ से लेकर हॉलीवुड तक में मचाया धमाल

Curated by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 10 Jan 2023, 3:53 pm
भोली-सी सूरत वाली यह बच्ची रह चुकी है ऋतिक रोशन की हीरोइन, साउथ से लेकर हॉलीवुड तक में मचाया धमाल, फोटो: WikiBio
भोली-सी सूरत वाली यह बच्ची रह चुकी है ऋतिक रोशन की हीरोइन, साउथ से लेकर हॉलीवुड तक में मचाया धमाल, फोटो: WikiBio
भोली और प्यारी-सी दिखने वाली यह बच्ची कौन है? क्या आप बता सकते हैं? यह बच्ची आज बड़ी हो गई है और एक पॉपुलर स्टार है। यह हॉलीवुड की एक बड़ी सीरीज के लिए ऑडिशन भी दे चुकी है और ऋतिक रोशन की हीरोइन भी रह चुकी है। अब पहचाना कौन है ये? साउथ से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक में अपने चर्चे पहुंचाने वाली यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि मृणाल ठाकुर हैं। मृणाल ठाकुर टीवी की दुनिया में 'कुमकुम भाग्य' में बुलबुल का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई थीं।

आज Mrunal Thakur बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और 'सीता रामम' के बाद से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी नाम कमा चुकी हैं। यही नहीं, मृणाल ठाकुर ने हॉलीवुड की मैट्रिक्स फ्रैंचाइज के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें बाद में Priyanka Chopra का चुना गया। मृणाल ठाकुर को बॉलीवुड में चर्चा फिल्म 'सुपर 30' से मिली, जिसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में थे। इसके बाद वह बीते साल फिल्म 'जर्सी' में नजर आई थीं।

भोली-सी सूरत वाली यह बच्ची रह चुकी है ऋतिक रोशन की हीरोइन, साउथ से लेकर हॉलीवुड तक में मचाया धमाल

फोटो: Insta/mrunalthakur

17 साल की उम्र में कॉलेज से निकाला

मृणाल ठाकुर जब 17 साल की थीं तो उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया था। दरअसल मृणाल ठाकुर को शुरुआत से ही एक्टिंग करने का शौक था। इसलिए वह कॉलेज के दिनों में भी एक्टिंग और मॉडलिंग करती रहती थीं। इस चक्कर में वह कॉलेज बहुत ही कम जा पाती थीं। इस कारण मृणाल को कॉलेज से निकाल दिया गया।


बनने चली थीं डेंटिस्ट

आज मृणाल ठाकुर एक्टिंग की दुनिया में नाम कमा रही हैं। लेकिन कभी वह डेंटिंस्ट बनने वाली थीं। उन्होंने इसके लिए डेंटल का एग्जाम भी दिया था। पर एक्टिंग के पैशन के आगे उन्होंने डेंटिस्ट बनना छोड़ दिया। बाद में मृणाल ठाकुर ने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री मारी। उन्होंने 2014 में मराठी फिल्म Vitti Dandu से डेब्यू किया था।


विदेशी फिल्म से तहलका

इससे पहले मृणाल ठाकुर ने एक विदेशी फिल्म में भी काम किया था, जिसका नाम है 'लव सोनिया।' इस फिल्म में मृणाल को ढाई हजार लड़कियों का ऑडिशन लेने के बाद चुना गया था। दस साल के अंदर ही मृणाल ठाकुर ने अपनी ऐसी पहचान बना ली है कि हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। मृणाल ठाकुर के पास अभी भी पांच फिल्में हैं, जो 2023 में रिलीज हो सकती हैं। इनमें 'नानी 30' के अलावा 'गुमराह', 'आंख मिचोली', 'पूजा मेरी जान' और 'पिप्पा' जैसे नाम शामिल हैं।