Filmipop

Satish Kaushik: अपने पापा के दिल में बसती थी बेटी वंशिका, सतीश कौशिक के ये 5 वीडियोज़ कर रहे फैन्स को इमोशनल

Edited by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 13 Mar 2023, 11:25 pm

सतीश कौशिक के बिना उनकी बिटिया रानी वंशिका का हाल कैसा रह रहा होगा ये हर कोई अंदाजा लगा सकता है। वंशिका के ये पुराने वीडियोज इस बात का सबूत हैं कि कैसे अपने पापा के दिल में बसती थीं वो और पापा भी उसकी जान हुआ करते थे। अब वंशिका के ये वीडियोज सबको इमोशनल कर रहे हैं।

 
सतीश कौशिक और उनकी बेटी वंशिका
सतीश कौशिक और उनकी बेटी वंशिका
सतीश कौशिक के बाद उनके परिवार में उनकी बेटी वंशिका और वाइफ शशि रह गई हैं। जिस बेटी के साथ हर दिन सतीश घंटों वक्त बिताया करते थे आज वही बेटी अकेली रह गई है। 11 साल की वंशिका के पास अब वो पापा नहीं जो उनके साथ पार्क में खेला करते थे, घर में उनकी हद जिद और इच्छा पूरी किया करते थे। सतीश की ये बेटी वंशिका साल 2012 में सरोगेसी से हुई थी और तब से जैसे सतीश की जिंदगी ही बदल गई थी। कभी परिवार की जगह काम में व्यस्त रहने वाले सतीश अब बेटी के जन्म के बाद से परिवार के साथ वक्त बिताने में लगे रहा करते। सतीश कौशिक अपनी लाडली के वीडियोज़ और फोटोज से सारा इंस्टाग्राम भर रखा है। तभी तो वंशिका अपने पापा को नंबर 1 कहा करती थीं।
बता दें कि सतीश कौशिक और शशि कौशिक ने साल 1996 में अपने बेटे को खो दिया था। जिस वक्त बेटे की मौत हुई वह मात्र 2 साल का था। ये सदमा ऐसा था जिससे उबरने में उन्हें सालों लग गए। सतीश कौशिक और शशि ने करीब 16 साल बाद एक बार फिर से पैरंट बनने का फैसला लिया और उन्होंने सरोगेसी से बच्चे की प्लानिंग की। उन्हें साल 2012 में बेटी हुई जिसका नाम वंशिका रखा।
अपनी बेटी के लिए सतीश कौशिक ने अपनी लाइफस्टाइल बदल ली, उन्होंने ड्रिंक छोड़ दिया, वो पार्टियों में कम जाने लगे और अपना पूरा वक्त काम के अलावा अपनी बेटी में लगाया करते थे। यहां दिखाते हैं वंशिका के वो पोस्ट जिनमें वो अपने पापा को नंबर 1 कहकर बुलाया करती थी। पापा ने बिटिया के नौवें बर्थडे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था जिसमें कहा था, 'आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बनके... मेरे दिल में यूं ही रहना तुम प्यार प्यार बनके।


फादर्स डे पर वंशिका ने पापा के लिए तैयार किया था ये सॉन्ग

जब पापा दुबई चले गए थे नाराज वंशिका का ये वीडियो आया था सामने।

सतीश कौशिक की लाडली ने पापा के लिए बनाया था अपने हाथों से स्पेशल केक।



वंशिका ने पापा से फोन बंद करने की कर डाली थी डिमांड।