
अपनी बेटी के लिए सतीश कौशिक ने अपनी लाइफस्टाइल बदल ली, उन्होंने ड्रिंक छोड़ दिया, वो पार्टियों में कम जाने लगे और अपना पूरा वक्त काम के अलावा अपनी बेटी में लगाया करते थे। यहां दिखाते हैं वंशिका के वो पोस्ट जिनमें वो अपने पापा को नंबर 1 कहकर बुलाया करती थी। पापा ने बिटिया के नौवें बर्थडे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था जिसमें कहा था, 'आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बनके... मेरे दिल में यूं ही रहना तुम प्यार प्यार बनके।
फादर्स डे पर वंशिका ने पापा के लिए तैयार किया था ये सॉन्ग
जब पापा दुबई चले गए थे नाराज वंशिका का ये वीडियो आया था सामने।
सतीश कौशिक की लाडली ने पापा के लिए बनाया था अपने हाथों से स्पेशल केक।
वंशिका ने पापा से फोन बंद करने की कर डाली थी डिमांड।