

फोटो: Insta/alwaysramcharan
राम चरण की तस्वीर
यह हैं एक्टर Ram Charan, जिनके नाम का डंका आज दुनियाभर में बज रहा है। रामचरण हाल ही जी-20 समिट में टूरिज्म वर्किंग कमिटी की तीसरी बैठक में नजर आए। यहां उन्होंने दक्षिण कोरियाई राजदूत के साथ 'नाटू नाटू' गाने पर डांस किया।
मेगा पावर स्टार और सुपरहिट फिल्में
राम चरण को इंडिया का मेगा पावर स्टार माना जाता है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म 'चिरूथा' से की थी, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म के लिए राम चरण ने फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू मेल-साउथ अवॉर्ड जीता था। बाद में राम चरण ने 'नायक', 'येवडू', 'ध्रुवा', 'मगधीरा', 'रंगस्थलम' और 'आरआरआर' जैसी फिल्मों से अलग पहचान बनाई।
फोटो: social media