
समीर मल्कान से हुई शादी

विजयता पंडित के पहले पति समीर मल्कान
बुरी तरह से दिल टूटने के बाद विजयता का प्यार से यकीन उठ चुका था। हालांकि, उन्होंने फिल्मों में वापसी की और 'मोहब्बत', 'मिसाल' और 'जीते हैं शान से' सहित कई फिल्मों में काम किया। उस दौरान कुमार गौरव लाइफ में आगे बढ़ चुके थे और सुनील दत्त की बेटी नम्रता दत्त से शाद कर चुके थे। विजयता की जिंदगी में भी समीर मल्कान की एंट्री हुई, जो उनकी फिल्म 'कार थीफ' के डायरेक्टर थे। दोनों ने साल 1986 में शादी कर ली, लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
आदेश श्रीवास्तव से की दूसरी शादी

विजयता पंडित ने दूसरी शादी आदेश श्रीवास्तव से की थी
करीब चार साल बाद विजयता की जिंदगी में प्यार ने फिर दस्तक दी। उन्होंने म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव से साल 1990 में शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे हैं अवितेश श्रीवास्तव और अनिवेश श्रीवास्तव। विजयता ने एक्टिंग छोड़ दी और सिंगिंग में किस्मत आजमाई।
छिन गईं सारी खुशियां

आदेश श्रीवास्तव की मौत
विजयता की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन साल 2015 में उनकी ये खुशियां छिन गईं। आदेश का कैंसर से निधन हो गया। उनकी मौत के बाद परिवार आर्थिक तंगी से जूझने लगा।