Filmipop

Waheeda Rehman Husband: वहीदा रहमान ने किस एक्टर से की थी शादी? पति की मौत के बदल गई थी एक्ट्रेस की जिंदगी

Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 30 Aug 2023, 8:46 pm
वहीदा रहमान ने कमलजीत से शादी की थी
वहीदा रहमान ने कमलजीत से शादी की थी
गुजरे जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान। इन्होंने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे, लेकिन वो पर्सनल लाइफ के कारण खूब चर्चा में रही। क्या आप जानते हैं कि उन्होंने किससे शादी की थी और उनके कितने बच्चे हैं? और क्या आप जानते हैं कि उन्होंने शादी करने का फैसला लेने में 10 साल का वक्त ले लिया था।
Waheeda Rehman ने साल 1974 में शशि रेखी (स्क्रीन नेम कमलजीत) से शादी की थी। दोनों ने 1964 में रिलीज हुई 'शगुन' फिल्म में काम किया था। कहते हैं कि कमलजीत को सेट पर ही वहीदा से प्यार हो गया था और शादी के लिए प्रपोज कर दिया था, लेकिन वहीदा ने शादी का फैसला लेने में 10 साल का लंबा वक्त लगा दिया। दोनों के दो बच्चे हैं- सोहेल रेखी और काशवी रेखी। दोनों ही राइटर्स हैं।

बेंगलुरु में रहने लगी थीं वहीदा रहमान

Waheeda Rehman Husband: वहीदा रहमान ने किस एक्टर से की थी शादी? पति की मौत के बदल गई थी एक्ट्रेस की जिंदगी

वहीदा रहमान और कमलजीत ने साथ में कई फिल्मों में काम किया


शादी के बाद वहीदा रहमान बेंगलुरु में फार्महाउस में रहने लगी थीं। 21 नवंबर 2000 को पति की मौत के बाद वो बांद्रा स्थित अपने बंगले में लौट आई थीं, जहां वो अभी भी रहती हैं।

'मेरी पर्सनल लाइफ से किसी का कोई लेना-देना नहीं'

वहीदा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती हैं। वो प्राइवेट वर्सन हैं। एक बार उन्होंने कहा था, 'मेरी जिंदगी हमेशा प्राइवेट रहेगी। मेरी पर्सनल जिंदगी से किसी का कोई लेना-देना नहीं है। मुझे पता है कि हम पब्लिक फिगर हैं, इसलिए क्या जब मैं अपने पति से लड़ाई करूं तो आपको इस बारे में जानना चाहेंगे?'