Filmipop

Manoj Bajpayee Village Home: ऐसा दिखता है मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, इस कारण मजाक उड़ाते थे रिश्तेदार

Written by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 26 Jan 2023, 3:47 pm
ऐसा दिखता है मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, कभी इस वजह से मजाक उड़ाते थे रिश्तेदार और पड़ोसी, फोटो: Insta/bajpayee.manoj<span class="redactor-invisible-space"></span>
ऐसा दिखता है मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, कभी इस वजह से मजाक उड़ाते थे रिश्तेदार और पड़ोसी, फोटो: Insta/bajpayee.manoj
जिन लोगों को लगता है कि बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए एक गॉडफादर और किसी कैंप की जरूरत है, तो वह मनोज बाजपेयी के करियर की जर्नी पर नजर डाल लीजिए। बिहार के एक छोटे से गांव के किसान परिवार से आने वाले मनोज बाजपेयी ने जिस तरह से तमाम मुश्किलों का सामना कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है, इंस्पायरिंग है। मनोज बाजपेयी की गिनती आज बॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली और अच्छी कमाई करने वाले एक्टर्स में होती है। वह दो नैशनल अवॉर्ड के साथ-साथ पद्म श्री सम्मान भी पा चुके हैं। लेकिन स्टारडम की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद भी मनोज बाजपेयी अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं। आज भी वह जब गांव जाते हैं तो एकदम साधारण जिंदगी जीते हैं।

Manoj Bajpayee का मुंबई में आलीशान घर और शानदार लाइफस्टाइल है, पर गांव बेलवा में उनका देसी अंदाज निराला है। कुछ समय पहले ही मनोज बाजपेयी ने अपने गांव वाले घर को रेनोवेट करवाया था। तब उन्होंने गांव वाले घर की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। साथ में मनोज बाजपेयी ने गांव में बिताए दिनों की यादें ताजा करते हुए लिखा था, 'बेलवा, बिहार में मेरा घर। बाबूजी ने इसे रेनोवेट करवाया और अब यह चमक रगहा है। दुनिया के इस कोने में पैदा होने पर मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं। नेपाल 4 किलोमीटर दूर है। पास ही रेलवे ट्रैक, एक टाइगर रिजर्व और नदी है। गांव का दिन, क्या गांव की दोपहर, क्या गांव की रात क्या, गांव की बात ही क्या।'

बेलवा में किसान परिवार में हुए पैदा

मनोज बाजपेयी बिहार के बेलवा गांव में पैदा हुए। उनके पिता किसान थे और खेती-बाड़ी करते थे। लेकिन मनोज बाजपेयी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। मनोज बाजपेयी के पांच भाई-बहन थे और सभी गांव के स्कूल में झोपड़ीनुमा स्कूल में पढ़ने जाते थे। पढ़ाई के साथ-साथ मनोज बाजपेयी के मन में एक्टिंग का शौक पल रहा था। इसी शौक के कारण वह 17 साल की उम्र में दिल्ली आ गए और नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया।

Manoj Bajpayee Village Home: ऐसा दिखता है मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, इस कारण मजाक उड़ाते थे रिश्तेदार

मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, फोटो: Insta/bajpayee.manoj

रिश्तेदार और पड़ोसी उड़ाते थे मजाक

लेकिन जब गांव में पड़ोसियों और रिश्तेदारों को पता चला कि मनोज बाजपेयी एक्टर बन गए हैं तो वो उनका खूब मजाक उड़ाते थे। इस बारे में मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में बताया था। मनोज बाजपेयी ने 'दैनिक भास्कर' से कहा था कि बेलवा में एक्टिंग और गाने को अच्छा नहीं माना जाता। इसी वजह से सभी लोग उनका मजाक उड़ाते थे। लेकिन आज सभी मनोज बाजपेयी की सफलता पर नाज करते नहीं थकते।

Manoj Bajpayee Village Home: ऐसा दिखता है मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, इस कारण मजाक उड़ाते थे रिश्तेदार

मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, फोटो: Insta/bajpayee.manoj

करने वाले थे सुसाइड, दोस्तों ने की मदद

लेकिन एंट्री पाना इतना आसान भी नहीं था। मनोज बाजपेयी एनएसडी से 4 बार रिजेक्ट हुए। एक्टिंग के चक्कर में मनोज बाजपेयी ने दिल्ली यूनिवर्सटी से भी अपना नाम कटवा लिया था। पढ़ाई-लिखाई छोड़कर वह पूरी तरह से एनएसडी में एंट्री पाने की कोशिश करने लगे। लेकिन इस कोशिश में मनोज बाजपेयी को एनएसडी से 4 बार रिजेक्ट कर दिया गया। मनोज बाजपेयी बुरी तरह हताश हो गए थे। इतने हताश कि वह सुसाइड करने वाले थे। लेकिन भले दोस्तों का सहारा था कि उन्होंने मनोज बाजपेयी को उस बुरे दौर से निकाल लिया।

Manoj Bajpayee Village Home: ऐसा दिखता है मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, इस कारण मजाक उड़ाते थे रिश्तेदार

मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, फोटो: Insta/bajpayee.manoj

चॉल में किराए पर रहे, नहीं मिला कोई काम

मनोज बाजपेयी का बॉलीवुड में कोई माई-बाप नहीं था। आउटसाइडर थे तो स्ट्रगल भी बहुत ज्यादा था। ऐसे में मनोज बाजपेयी ने हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश भाषा सीखी, एक्टिंग के गुर सीखे और खुद को काबिल बनाया। मुंबई आने के बाद मनोज बाजपेयी चार-पांच दोस्तों के साथ चॉल में किराए पर रहे। साथ ही वह काम भी तलाशते रहे, लेकिन काफी लंबे समय तक उन्हें न तो कोई रोल मिला और न ही काम।

Manoj Bajpayee Village Home: ऐसा दिखता है मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, इस कारण मजाक उड़ाते थे रिश्तेदार

मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, फोटो: Twitter@BajpayeeManoj


मनोज बाजपेयी 1 दिन में खोए 3 ऑफर

एक समय ऐसा भी आया जब एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने मनोज बाजपेयी की तस्वीर देखते ही फाड़ दी और उनके हाथ से एक ही दिन में 3 प्रोजेक्ट निकल गए। आज हालात देखिए। मनोज बाजपेयी के साथ हर एक्टर, हर निर्माता-निर्देशक काम करने को तैयार रहते हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होती है।