![ऐसा दिखता है मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, कभी इस वजह से मजाक उड़ाते थे रिश्तेदार और पड़ोसी, फोटो: Insta/bajpayee.manoj<span class="redactor-invisible-space"></span>](https://hindi.filmipop.com/thumb/msid-97346020,imgsize-86416,width-700,height-393,resizemode-75/instabajpayeemanojspan-classredactor-invisible-spacespan-97346020.jpg)
बेलवा में किसान परिवार में हुए पैदा
मनोज बाजपेयी बिहार के बेलवा गांव में पैदा हुए। उनके पिता किसान थे और खेती-बाड़ी करते थे। लेकिन मनोज बाजपेयी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। मनोज बाजपेयी के पांच भाई-बहन थे और सभी गांव के स्कूल में झोपड़ीनुमा स्कूल में पढ़ने जाते थे। पढ़ाई के साथ-साथ मनोज बाजपेयी के मन में एक्टिंग का शौक पल रहा था। इसी शौक के कारण वह 17 साल की उम्र में दिल्ली आ गए और नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया।![Manoj Bajpayee Village Home: ऐसा दिखता है मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, इस कारण मजाक उड़ाते थे रिश्तेदार](https://static.langimg.com/thumb/msid-97346050,width-540,resizemode-4/manoj-bajpayee-village-home-97346050.jpg)
मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, फोटो: Insta/bajpayee.manoj
रिश्तेदार और पड़ोसी उड़ाते थे मजाक
लेकिन जब गांव में पड़ोसियों और रिश्तेदारों को पता चला कि मनोज बाजपेयी एक्टर बन गए हैं तो वो उनका खूब मजाक उड़ाते थे। इस बारे में मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में बताया था। मनोज बाजपेयी ने 'दैनिक भास्कर' से कहा था कि बेलवा में एक्टिंग और गाने को अच्छा नहीं माना जाता। इसी वजह से सभी लोग उनका मजाक उड़ाते थे। लेकिन आज सभी मनोज बाजपेयी की सफलता पर नाज करते नहीं थकते।![Manoj Bajpayee Village Home: ऐसा दिखता है मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, इस कारण मजाक उड़ाते थे रिश्तेदार](https://static.langimg.com/thumb/msid-97346077,width-540,resizemode-4/manoj-bajpayee-village-home-97346077.jpg)
मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, फोटो: Insta/bajpayee.manoj
करने वाले थे सुसाइड, दोस्तों ने की मदद
लेकिन एंट्री पाना इतना आसान भी नहीं था। मनोज बाजपेयी एनएसडी से 4 बार रिजेक्ट हुए। एक्टिंग के चक्कर में मनोज बाजपेयी ने दिल्ली यूनिवर्सटी से भी अपना नाम कटवा लिया था। पढ़ाई-लिखाई छोड़कर वह पूरी तरह से एनएसडी में एंट्री पाने की कोशिश करने लगे। लेकिन इस कोशिश में मनोज बाजपेयी को एनएसडी से 4 बार रिजेक्ट कर दिया गया। मनोज बाजपेयी बुरी तरह हताश हो गए थे। इतने हताश कि वह सुसाइड करने वाले थे। लेकिन भले दोस्तों का सहारा था कि उन्होंने मनोज बाजपेयी को उस बुरे दौर से निकाल लिया।![Manoj Bajpayee Village Home: ऐसा दिखता है मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, इस कारण मजाक उड़ाते थे रिश्तेदार](https://static.langimg.com/thumb/msid-97346092,width-540,resizemode-4/manoj-bajpayee-village-home-97346092.jpg)
मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, फोटो: Insta/bajpayee.manoj
चॉल में किराए पर रहे, नहीं मिला कोई काम
मनोज बाजपेयी का बॉलीवुड में कोई माई-बाप नहीं था। आउटसाइडर थे तो स्ट्रगल भी बहुत ज्यादा था। ऐसे में मनोज बाजपेयी ने हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश भाषा सीखी, एक्टिंग के गुर सीखे और खुद को काबिल बनाया। मुंबई आने के बाद मनोज बाजपेयी चार-पांच दोस्तों के साथ चॉल में किराए पर रहे। साथ ही वह काम भी तलाशते रहे, लेकिन काफी लंबे समय तक उन्हें न तो कोई रोल मिला और न ही काम।![Manoj Bajpayee Village Home: ऐसा दिखता है मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, इस कारण मजाक उड़ाते थे रिश्तेदार](https://static.langimg.com/thumb/msid-97346110,width-540,resizemode-4/manoj-bajpayee-village-home-97346110.jpg)
मनोज बाजपेयी का गांव वाला घर, फोटो: Twitter@BajpayeeManoj