Filmipop

Govinda Son Yashvardan Ahuja: गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा क्‍या करते हैं, फिल्‍मों में कब आएंगे, जानिए सबकुछ

Authored by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 13 Dec 2022, 4:41 pm
गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा क्‍या करते हैं, फिल्‍मों में कब आएंगे, जानिए सबकुछ
गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा क्‍या करते हैं, फिल्‍मों में कब आएंगे, जानिए सबकुछ
बॉलीवुड के हरफनमौला और डांसिंग सुपरस्‍टार गोविंदा ने नब्‍बे के दशक में सिनेमा की दुनिया पर राज किया। एक्‍शन से लेकर कॉमेडी तक गोविंदा का कोई तोड़ नहीं है। एक ओर जहां गोविंदा अब फिल्‍मों से कमोबेश दूर हो गए हैं, वहीं उनके बेटे यशवर्धन आहूजा में दुनिया की दिलचस्‍पी बढ़ गई है। बीते महीने नवंबर में गोविंदा अपने बेटे और पत्‍नी सुनीता के साथ 'इंडियन आइडल 13' के मंच पर आए थे। वहां पिता के साथ यशवर्धन का डांस देख हर कोई उनका दीवाना हो गया। यश हैंडसम तो हैं ही, बेहद टैलेंटेड भी हैं। लेकिन इसी के साथ सबकी दिलचस्‍पी यश के बारे में और अध‍िक जानने की है। इंस्‍टाग्राम पर यशवर्धन मौजूद तो जरूर हैं, लेकिन बहुत ज्‍यादा एक्‍ट‍िव नहीं हैं। ऐसे में उनको लेकर जिज्ञासा थोड़ी और बढ़ जाती है। खैर, हम एक कोश‍िश कर रहे हैं, गोविंदा के बेटे यशवर्धन से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब देने की। तो आइए, जानते हैं इस हैंडसम हंक के बारे में सबुकछ।

सिल्‍वर स्‍क्रीन को टाइगर श्रॉफ के बाद जिस एक स्टारकिड का सबसे ज्‍यादा इंतजार है, वह यशवर्धन आहूजा हैं। कई साल पहले यह खबर आई थी कि गोविंदा अपने बेटे को जल्द ही लॉन्च करने वाले हैं। लेकिन बॉलीवुड में उनके डेब्‍यू में देरी हो रही है। इसके पीछे की वजह यश की मां सुनीता ने बताई। सुनीता ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि लॉकडाउन के कारण यशवर्धन के डेब्‍यू में देरी हुई। गोविंदा और सुनीता की एक बेटी Tina Ahuja भी हैं। टीना 2015 में एक्‍ट‍िंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं।


Govinda के बेटे Yashvardan Ahuja की उम्र कितनी है?

गोविंदा और सुनीता के बेटे यशवर्धन आहूजा का जन्‍म 1 मार्च 1997 को हुआ है। इस लिहाज से वह 25 साल के हैं।

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा क्‍या काम करते हैं?

यशवर्धन फिलहाल साजिद नाडियाडवाला की मार्केटिंग टीम के साथ जुड़े हैं। वो सलमान खान स्‍टारर 'किक' के सीक्‍वल यानी ‘किक-2’ में भी काम करने वाले हैं। इसके अलावा वह अभी डांसिंग के लेकर एक्‍ट‍िंग और डायरेक्‍शन के गुर भी सीख रहे हैं।


गोविंदा के बेटे यशवर्धन बॉलीवुड में कब डेब्‍यू करेंगे?

यशवर्धन की रुचि एक्टिंग में है। वह फिल्‍मों में एंट्री के लिए अच्‍छी स्‍क्र‍िप्‍ट के इंतजार में हैं। उनकी मां सुनीता आहूजा ने अपने इंटरव्‍यू में कहा था कि यश फिलहाल एक्टिंग से जुड़े अन्य पहलुओं मसलन डायरेक्शन और स्क्रिप्ट को बेहतरी से जानने समझने की ट्रेनिंग ले रहे हैं। सब ठीक रहा तो वह जल्‍द ही बड़े पर्दे पर डेब्‍यू करेंगे।

गोविंदा के बेटे यशर्वधन को पसंद हैं अनुराग कश्‍यप

यशवर्धन ने कई एड फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। जाहिर है कि वह कैमरे के सामने आने से पहले, कैमरे के पीछे की सारी बारीकियां सीखना चाहते हैं। वैसे, यश चाहते हैं कि उन्‍हें अनुराग कश्यप के साथ काम करने का मौका मिले। वो अनुराग की फिल्म मेकिंग स्टाइल से काफी इंस्पायर्ड हैं। इसके अलावा उन्‍हें इम्तियाज की फिल्मों की कहानी काफी पसंद आती है। वो भविष्य में इम्तियाज के साथ भी काम करने की इच्छा रखते हैं।


गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने कहां से और क्‍या पढ़ाई की है?

यश बीते कई साल से मुंबई में ही हैं। वैसे, उन्‍होंने लंदन से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है। एक इंटरव्यू में यश ने बताया कि वो अमेरिका जाकर एक्टिंग के गुर बारीकी से सीखना चाहते हैं। वो लॉस एंजेलिस ली स्ट्रासबर्ग एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से पढ़ाई करना चाहते हैं।


गोविंदा की बेटी टीना आहूजा क्‍या करती है?

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा यानी यश की बहन ने Second Hand Husband से एक्‍ट‍िंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ गिप्पी ग्रेवाल थे। यह फिल्म साल 2015 में आई थी। यश की तरह ही टीना भी इंस्टाग्राम पर हैं।