

चाकू दिखाया, कहा- आशा पारेख से शादी करूंगा
लेकिन उस फैन की सनक इस कदर बढ़ गई थी कि गिरफ्तार होने के बाद भी उसने आशा पारेख को जेल से चिट्ठी लिखी थी। आशा पारेख ने पूरी घटना कुछ साल पहले 'फिल्मफेयर' को दिए इंटरव्यू में बताई थी। आशा पारेख ने कहा था, 'मुझे बोरे भरकर फैन्स के मेल आते थे। एक बार एक चीनी फैन था, जिसने मेरे घर के सामने अपना अड्डा डाल लिया था और वहां से जाने का नाम ही नहीं ले रहा था। मैं कहां जा रही हूं और कब जा रही हूं...वह मेरी हर चीज पर नजर रखता था। मैं डर गई थी। जब पड़ोसियों ने उसे जाने के लिए कहा तो उसने चाकू निकालकर धमकी दे दी और कहा कि मैं तुम्हें मार दूंगा। मैं इससे (आशा पारेख) से शादी करने आया हूं।'