Filmipop

सनकी फैन की इस हरकत के कारण गाड़ी में छुप गई थीं आशा पारेख, शख्स को करवा दिया था अरेस्ट

Edited by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 23 May 2023, 11:50 pm

आशा पारेख ने एक बार अपने एक सनकी फैन का किस्सा बताया था। यह फैन आशा पारेख के घर के बाहर डेरा डालकर बैठ गया था। भगाने की कोशिश की गई तो लोगों को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। आशा पारेख इसे देखकर अपनी कार में छुप गई थीं।

 
सनकी फैन की इस हरकत के कारण गाड़ी में छुप गई थीं आशा पारेख, शख्स को करवा दिया था अरेस्ट
सनकी फैन की इस हरकत के कारण गाड़ी में छुप गई थीं आशा पारेख, शख्स को करवा दिया था अरेस्ट
बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख की आज भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। साठ और सत्तर के दशक में आशा पारेख के खूब जलवे थे। सलमान भी आशा पारेख के फैन हैं। लेकिन एक बार आशा पारेख को एक ऐसा सनकी फैन मिल गया था, जिसके कारण उन्हें अपनी ही कार में छुपना पड़ा था। इस बारे में आशा पारेख ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। आशा पारेख ने बताया था कि इस फैन ने उनके घर के सामने अपना डेरा डाल लिया था।
Asha Parekh ने बताया था कि उन्होंने और आस-पास के लोगों ने उस सनकी फैन को भगाने की खूब कोशिश की। पर वह नहीं माना। इस बात पर उसने पड़ोसियों को चाकू भी दिखा दिया था। आशा पारेख के मुताबिक, उस फैन का कहना था कि वह एक्ट्रेस से शादी करना चाहता है। आशा पारेख उससे परेशान हो चुकी थीं। वह भी इस हद तक कि उसे गिरफ्तार ही करवा दिया था।
सनकी फैन की इस हरकत के कारण गाड़ी में छुप गई थीं आशा पारेख, शख्स को करवा दिया था अरेस्ट

चाकू दिखाया, कहा- आशा पारेख से शादी करूंगा

लेकिन उस फैन की सनक इस कदर बढ़ गई थी कि गिरफ्तार होने के बाद भी उसने आशा पारेख को जेल से चिट्ठी लिखी थी। आशा पारेख ने पूरी घटना कुछ साल पहले 'फिल्मफेयर' को दिए इंटरव्यू में बताई थी। आशा पारेख ने कहा था, 'मुझे बोरे भरकर फैन्स के मेल आते थे। एक बार एक चीनी फैन था, जिसने मेरे घर के सामने अपना अड्डा डाल लिया था और वहां से जाने का नाम ही नहीं ले रहा था। मैं कहां जा रही हूं और कब जा रही हूं...वह मेरी हर चीज पर नजर रखता था। मैं डर गई थी। जब पड़ोसियों ने उसे जाने के लिए कहा तो उसने चाकू निकालकर धमकी दे दी और कहा कि मैं तुम्हें मार दूंगा। मैं इससे (आशा पारेख) से शादी करने आया हूं।'

सनकी फैन की इस हरकत के कारण गाड़ी में छुप गई थीं आशा पारेख, शख्स को करवा दिया था अरेस्ट

पुलिस को किया फोन, करवाया अरेस्ट

आशा पारेख ने आगे कहा था, 'मैंने पुलिस कमिश्नर को फोन किया और उन्होंने उसे आर्थर रोड जेल में बंद कर दिया। लेकिन वहां से उसने मुझे चिट्ठी लिखी थी कि मेरी बेल करवा दो। यह सच में बहुत डरावनी घटना थी।'


चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं आशा पारेख

आशा पारेख ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। तब उनका नाम बेबी आशा पारेख था। उन्होंने 'बाप बेटी' और 'मां' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। बाद में एक हीरोइन के रूप में आशा पारेख 'जब प्यार किसी से होता है', 'फिर वही दिल लाया हूं', 'दो बदन' और 'तीसरी मंजिल' जैसी फिल्मों में नजर आईं।