

फोटो: ETimes
पानी में डूब रहे थे, लोग सोच रहे थे एक्टिंग है
दरअसल यह घटना फिल्म 'बॉलीवुड डायरी' के सेट पर घटी थी। एक सीन के मुताबिक, आशीष विद्यार्थी को नदी में उतरना था। लेकिन एक्टर को उस नदी की गहराई का अंदाजा नहीं था। इस कारण आशीष विद्यार्थी ज्यादा गहराई में चले गए और डूबने लगे। शूट पर जो भी लोग मौजूद थे, उन्हें लगा कि आशीष विद्यार्थी डूबने की एक्टिंग कर रहे हैं। इसलिए सब देखते रहे, जबकि आशीष विद्यार्थी सच में पानी में डूब रहे थे। पर वहां एक पुलिसवाला मौजूद था, जिसे लगा कि मामला गड़बड़ है। उसने आव देखा न ताव और तुरंत नदी में कूद गया। यह देख सभी लोग सकपका गए। जब पुलिसवाला आशीष विद्यार्थी को पानी से निकालकर बाहर ले आया, तब सबको पता चला कि एक्टर सच में डूब रहे थे।