When Assistant Director Of Chachi 420 Was Shaken On Seeing Kamal Haasan In Saree
कमल हासन की साड़ी का पल्लू सरका तो कांपने लगा था असिस्टेंट डायरेक्टर, 'चाची 420' का मजेदार किस्सा
Edited by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 14 Oct 2023, 4:41 pm
कमल हासन की साड़ी का पल्लू सरका तो कांपने लगा था असिस्टेंट डायरेक्टर, 'चाची 420' का मजेदार किस्सा
कमल हासन भारतीय सिनेमा के ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने एक फिल्म में दस-दस किरदार निभाए। एक फिल्म में तो वह साड़ी पहने भी नजर आए थे। यह फिल्म थी 'चाची 420'। इस फिल्म में कमल हासन ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था, जो बेटी के करीब रहने के लिए एक औरत बन जाता है। कमल हासन को महिला के गेटअप में देख हर कोई हैरान रह गया था। कोई कह ही नहीं सकता था कि औरत के लिबास और वेशभूषा में वह कमल हासन हैं। यहां तक कि फिल्म के शूट के दौरान असिस्टेंट डायरेक्टर के भी होश उड़ गए थे।
Kamal Haasan जब अपनी फिल्म 'विक्रम' के प्रमोशन के दौरान 'द कपिल शर्मा शो' में आए थे, तो उन्होंने 'चाची 420' की शूटिंग से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया था। फिल्म में काम करने वाले सारे कलाकार जानते थे कि साड़ी में कमल हासन हैं। लेकिन वह इस कदर कहर ढाएंगे, किसी ने सोचा भी नहीं था।
फोटो: IMDB
साड़ी का पल्लू गिरा और असिस्टेंट डायरेक्टर की हालत खराब
कमल हासन ने बताया था कि फिल्म का असिस्टेंट डायरेक्टर उनके पास आया और बताने लगा कि उन्हें क्या डायलॉग बोलने हैं। लेकिन तभी कमल हासन की साड़ी का पल्लू नीचे गिर गया, जिसे देख असिस्टेंट डायरेक्टर कांपने लगा था। यह किस्सा सुनकर सभी हंस पड़े थे।
फोटो: IMDB
तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थे 'चाची 420'
'चाची 420' 1997 में रिलीज हुई थी। यह कमल हासन की खुद की तमिल फिल्म Avvai Shanmughi का हिंदी रीमेक थे। फिल्म में कमल हासन के अलावा परेश रावल, तब्बू, अमरीश पुरी, जॉनी वॉकर, ओम पुरी, आयशा जुल्का, नासर और फातिमा सना शेख थीं। फातिमा ने 'चाची 420' में कमल हासन की बेटी का रोल प्ले किया था।
फोटो: IMDB
दो बार बदला फिल्म का नाम, शांतनु थे डायरेक्टर
पहले इस फिल्म का नाम 'चिकनी चाची' रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर 'स्त्री 420' किया गया। फिर आखिर में 'चाची 420' नाम तय हुआ। बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि 'चाची 420' को पहले एक्ट्रेस किमी काटकर के पति शांतनु डायरेक्ट कर रहे थे। IMDB के मुताबिक, कमल हासन को उनका काम पसंद नहीं आया, और उन्होंने उन्हें कुछ दिन बाद फिल्म से हटा दिया था। बाद में इस फिल्म को कमल हासन ने खुद ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया। वही इसमें एक्टर भी रहे।