Filmipop

'अमृता सिंह है, भीगी हुई हीरोइन, तू एक झप्पी तो डाल', जब रोमांटिक सीन करते बेटे सनी देओल से बोले धर्मेंद्र

Edited by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 7 Aug 2023, 2:56 pm
'अमृता सिंह है, भीगी हुई हीरोइन, तू एक झप्पी तो डाल', जब रोमांटिक सीन करते बेटे सनी देओल से बोले धर्मेंद्र (बेताब में सनी देओल और अमृता- फोटो: Twitter@FilmHistoryPic)
'अमृता सिंह है, भीगी हुई हीरोइन, तू एक झप्पी तो डाल', जब रोमांटिक सीन करते बेटे सनी देओल से बोले धर्मेंद्र (बेताब में सनी देओल और अमृता- फोटो: Twitter@FilmHistoryPic)
आज हर तरफ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन की चर्चा हो रही है। 87 साल की उम्र में धर्मेंद्र के इस सीन से फैन्स हैरान हैं, पर तारीफ भी कर रहे हैं। सनी देओल से भी जब धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पापा कुछ भी कर सकते हैं। वहीं सनी देओल भी फिल्मों में किसिंग सीन कर चुके हैं। हालांकि वह खुद को बेहद शर्मीला बताते हैं।

Sunny Deol ने अपनी डेब्यू फिल्म 'बेताब' का किस्सा सुनाया था, जिसमें उन्हें अमृता सिंह के साथ रोमांस करना था। सनी देओल ने कहा था कि अमृता संग रोमांस में उन्हें शरम आ रही थी। यह बात उन्होंने Salman Khan के शो 'दस का दम' में कही थी। उसी शो में धर्मेंद्र भी मौजूद थे। धर्मेंद्र ने भी बताया कि सनी देओल की इसी हरकत की वजह से उन्होंने उन्हें बुरी तरह डांट दिया था।

'अमृता सिंह है, भीगी हुई हीरोइन, तू एक झप्पी तो डाल', जब रोमांटिक सीन करते बेटे सनी देओल से बोले धर्मेंद्र

बेताब के सेट पर धर्मेंद्र और अमृता सिंह, फोटो: Twitter@FilmHistoryPic


सनी देओल की हालत खराब, शरमा रहे थे एक्टर

'बेताब' 1983 में आई थी, जोकि एक रोमांटिक फिल्म थी। इस फिल्म ने सनी देओल को फिल्मों में स्थापित कर दिया था। इस फिल्म के गाने भी खूब हिट हुए थे। सनी देओल और अमृता सिंह की जोड़ी की हर तरफ तारीफ होने लगी थी। लेकिन एक गाने में अमृता सिंह संग रोमांस के दौरान सनी देओल की हालत खराब हो गई थी।

'अमृता सिंह है, भीगी हुई हीरोइन, तू एक झप्पी तो डाल', जब रोमांटिक सीन करते बेटे सनी देओल से बोले धर्मेंद्र

बेताब फिल्म की टीम, फोटो: Twitter@FilmHistoryPic


भीगे थे सनी देओल और अमृता सिंह

यह गाना था 'जब हम जवां होंगे'। इस गाने का किस्सा सुनाते हुए धर्मेंद्र ने कहा था कि उस वक्त सनी और अमृता भीगे हुए थे, और बिजली कड़क रही थी। लेकिन सनी देओल रोमांस में शरमा रहे थे। तब धर्मेंद्र ने सनी से कहा था, 'अमृता सिंह है, भीगी हुई हीरोइन। तू एक झप्पी तो डाल। ये इतना ढीला रहता है कि रीटेक करना पड़ा।'

'अमृता सिंह है, भीगी हुई हीरोइन, तू एक झप्पी तो डाल', जब रोमांटिक सीन करते बेटे सनी देओल से बोले धर्मेंद्र

फोटो: Insta/iamsunnydeol


सनी देओल और अमृता का अफेयर

सनी देओल और अमृता सिंह ने बाद में 'क्रोध' और 'सनी' जैसी फिल्में कीं। साथ काम करने के दौरान दोनों काफी करीब आ गए थे, और उनके लिंकअप के चर्चे शुरू हो गए थे। हालांकि सनी देओल और अमृता ने अफेयर की खबरों पर कुछ नहीं कहा था। बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।