!['अमृता सिंह है, भीगी हुई हीरोइन, तू एक झप्पी तो डाल', जब रोमांटिक सीन करते बेटे सनी देओल से बोले धर्मेंद्र (बेताब में सनी देओल और अमृता- फोटो: Twitter@FilmHistoryPic)](https://hindi.filmipop.com/thumb/msid-102498939,imgsize-60850,width-700,height-393,resizemode-75/twitterfilmhistorypic-102498939.jpg)
!['अमृता सिंह है, भीगी हुई हीरोइन, तू एक झप्पी तो डाल', जब रोमांटिक सीन करते बेटे सनी देओल से बोले धर्मेंद्र](https://static.langimg.com/thumb/msid-102498800,width-540,resizemode-4/102498800.jpg)
बेताब के सेट पर धर्मेंद्र और अमृता सिंह, फोटो: Twitter@FilmHistoryPic
सनी देओल की हालत खराब, शरमा रहे थे एक्टर
'बेताब' 1983 में आई थी, जोकि एक रोमांटिक फिल्म थी। इस फिल्म ने सनी देओल को फिल्मों में स्थापित कर दिया था। इस फिल्म के गाने भी खूब हिट हुए थे। सनी देओल और अमृता सिंह की जोड़ी की हर तरफ तारीफ होने लगी थी। लेकिन एक गाने में अमृता सिंह संग रोमांस के दौरान सनी देओल की हालत खराब हो गई थी।!['अमृता सिंह है, भीगी हुई हीरोइन, तू एक झप्पी तो डाल', जब रोमांटिक सीन करते बेटे सनी देओल से बोले धर्मेंद्र](https://static.langimg.com/thumb/msid-102498823,width-540,resizemode-4/102498823.jpg)
बेताब फिल्म की टीम, फोटो: Twitter@FilmHistoryPic
भीगे थे सनी देओल और अमृता सिंह
यह गाना था 'जब हम जवां होंगे'। इस गाने का किस्सा सुनाते हुए धर्मेंद्र ने कहा था कि उस वक्त सनी और अमृता भीगे हुए थे, और बिजली कड़क रही थी। लेकिन सनी देओल रोमांस में शरमा रहे थे। तब धर्मेंद्र ने सनी से कहा था, 'अमृता सिंह है, भीगी हुई हीरोइन। तू एक झप्पी तो डाल। ये इतना ढीला रहता है कि रीटेक करना पड़ा।'!['अमृता सिंह है, भीगी हुई हीरोइन, तू एक झप्पी तो डाल', जब रोमांटिक सीन करते बेटे सनी देओल से बोले धर्मेंद्र](https://static.langimg.com/thumb/msid-102499006,width-540,resizemode-4/102499006.jpg)
फोटो: Insta/iamsunnydeol