When Dharmendra Has Revealed An Incident Beating Sunny Deol For This Reason
बचपन की वो गलती जिसके बाद पापा ने की थी सनी देओल की जमकर धुनाई, फिर हुआ था काफी अफसोस
Curated by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 14 Aug 2023, 3:02 pm
धर्मेन्द्र अपने बच्चों से काफी करीब हैं। सनी देओल धर्मेन्द्र के सबसे बड़े बेटे हैं जो उनके दिल के बेहद करीब भी हैं। सनी देओल धर्मेन्द्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। हालांकि, सनी देओल की बचपन में पापा ने गुस्से से पिटाई भी की थी और ये किस्सा धर्मेन्द्र ने खुद किया था।
धर्मेन्द्र ने एक बार 'इंडियन आइडल' के सेट पर अपने बेटे का ये किस्सा सुनाया था। धर्मेंद्र ने सनी देओल का ये किस्सा सुनाते हुए कहा था कि जब सनी काफी छोटे थे, तब उन्होंने उन्हें किस बात पर बुरी तरह से पीटा था। हालांकि, धर्मेन्द्र ने ये भी कहा था कि इसके बाद उन्हें काफी बुरा भी लगा था।
पापा ने दिलाई थी टॉय गन
ये किस्सा है सनी देओल के बचपन का जब एक बार पापा ने उन्हें टॉय गन दिलाई थी। गलती से सनी ने खेलते-खेलते घर के सारे शीशे तोड़ दिए थे। ये देखकर पापा धर्मेंद्र आगबबूला हो गए थे और गुस्से में उन्होंने सनी को बुरी तरह पिटाई कर डाली थी।
22 साल बाद रिलीज हुई है 'गदर 2'
बता दें कि सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी चर्चा में हैं। करीब 22 साल बाद उनकी हिट फिल्म 'गदर' की सीक्वल 'गदर 2' रिलीज हुई है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। लंबे समय बाद पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म को लेकर इस तरह का क्रेज ऑडियंस पर नजर आ रहा है।