Filmipop

Dharmendra: जब नशे की हालत में हेमा मालिनी और जीतेंद्र की शादी रुकवाने पहुंच गए धर्मेंद्र, मचा था हंगामा

Edited by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 30 Jul 2023, 11:42 pm
जब नशे की हालत में हेमा मालिनी और जीतेंद्र की शादी रुकवाने पहुंच गए धर्मेंद्र, मचा था हंगामा
जब नशे की हालत में हेमा मालिनी और जीतेंद्र की शादी रुकवाने पहुंच गए धर्मेंद्र, मचा था हंगामा
आज हेमा मालिनी धर्मेंद्र के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। हेमा मालिनी ने 1980 में एक्टर से शादी कर ली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र से पहले हेमा की शादी एक्टर जीतेंद्र से होने वाली थी? जीतेंद्र, हेमा मालिनी से बेशुमार प्यार करते थे। पर किस्मत में कुछ और लिखा था। हेमा मालिनी और जीतेंद्र की जब शादी होने वाली थी, तो धर्मेंद्र नशे में धुत होकर मंडप में पहुंच गए थे। इसका जिक्र हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में भी है।

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ दो 'दुल्हन' और 'खुशबू' जैसी फिल्मों में काम किया था। यह सत्तर के दशक की बात है। साथ काम करते-करते दोनों संग खूब वक्त बिताने लगे। जीतेंद्र के दिल में भी हेमा मालिनी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर था। वह काफी समय से हेमा मालिनी को पटाने की कोशिश में थे। लेकिन हेमा मालिनी नहीं मानीं तो जीतेंद्र ने एक्ट्रेस की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया।

Dharmendra: जब नशे की हालत में हेमा मालिनी और जीतेंद्र की शादी रुकवाने पहुंच गए धर्मेंद्र, मचा था हंगामा

वक्त के साथ हेमा मालिनी और जीतेंद्र की दोस्ती और भी गहरी होती गई। इतनी गहरी कि वो एक-दूसरे के साथ अपने सारे राज बांटते। हेमा मालिनी को ही सबसे पहले यह बात पता चली थी कि जीतेंद्र, मुमताज को पसंद करते हैं। हेमा मालिनी और जीतेंद्र की दोस्ती के हर तरफ चर्चे थे। लेकिन धर्मेंद्र को यह खटक रहा था। उन्हें लगने लगा था कि हेमा और जीतेंद्र के बीच कुछ तो है। धर्मेंद्र, हेमा मालिनी को लेकर बेहद पजेसिव थे। एक बार तो वह गुस्से में हेमा मालिनी और जीतेंद्र की एक फिल्म के सेट पर जा पहुंचे। वह हेमा को खींचकर एक तरफ ले गए। बायोग्राफी के मुताबिक, जीतेंद्र के दोस्त ने बताया कि एक्टर ने उनसे कहा था कि वह हेमा मालिनी से शाद नहीं करना चाहते। हेमा भी उनसे प्यार नहीं करतीं। लेकिन फैमिली चाहती है, इसलिए वह हेमा मालिनी से शादी कर रहे हैं।

Dharmendra: जब नशे की हालत में हेमा मालिनी और जीतेंद्र की शादी रुकवाने पहुंच गए धर्मेंद्र, मचा था हंगामा

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, फोटो: facebook.com/Imprints and Images of Indian Film Music


बायोग्राफी में बताया गया कि शादी के लिए हेमा मालिनी और जीतेंद्र परिवार के साथ मद्रास पहुंचे। वहीं पर शादी होनी थी। लेकिन यह बात बाहर आ गई और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हेमा मालिनी और जीतेंद्र की शादी की बात फैल गई। धर्मेंद्र को जब इस बारे में पता चला तो उन्हें जोर का झटका लगा। धर्मेंद्र उसके लिए तैयार नहीं थे। वह भागकर जीतेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा सिप्पी के घर पहुंचे, जोकि एक एयरहोस्टेस थीं। दोनों ने मद्रास के लिए फ्लाइट पकड़ी और वेन्यू पर पहुंच गए।
Dharmendra: जब नशे की हालत में हेमा मालिनी और जीतेंद्र की शादी रुकवाने पहुंच गए धर्मेंद्र, मचा था हंगामा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब धर्मेंद्र मद्रास में हेमा मालिनी के घर पहुंचे तो उनके पिता गुस्से में आ गए। बताया जाता है कि हेमा के पिता ने धर्मेंद्र को धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया था। धर्मेंद्र जब हेमा मालिनी के घर पहुंचे थे तो उन्होंने थोड़ी शराब पी रखी थी। वह हेमा मालिनी के पिता के सामने गिड़गिड़ा रहे थे। काफी मिन्नतों के बाद हेमा मालिनी के पिता मान गए। उन्होंने धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से एक कमरे में बात करने की इजाजत दे दी थी।