![जब नशे की हालत में हेमा मालिनी और जीतेंद्र की शादी रुकवाने पहुंच गए धर्मेंद्र, मचा था हंगामा](https://hindi.filmipop.com/thumb/msid-102255088,imgsize-37840,width-700,height-393,resizemode-75/102255088.jpg)
![Dharmendra: जब नशे की हालत में हेमा मालिनी और जीतेंद्र की शादी रुकवाने पहुंच गए धर्मेंद्र, मचा था हंगामा](https://static.langimg.com/thumb/msid-102255057,width-540,resizemode-4/dharmendra-102255057.jpg)
वक्त के साथ हेमा मालिनी और जीतेंद्र की दोस्ती और भी गहरी होती गई। इतनी गहरी कि वो एक-दूसरे के साथ अपने सारे राज बांटते। हेमा मालिनी को ही सबसे पहले यह बात पता चली थी कि जीतेंद्र, मुमताज को पसंद करते हैं। हेमा मालिनी और जीतेंद्र की दोस्ती के हर तरफ चर्चे थे। लेकिन धर्मेंद्र को यह खटक रहा था। उन्हें लगने लगा था कि हेमा और जीतेंद्र के बीच कुछ तो है। धर्मेंद्र, हेमा मालिनी को लेकर बेहद पजेसिव थे। एक बार तो वह गुस्से में हेमा मालिनी और जीतेंद्र की एक फिल्म के सेट पर जा पहुंचे। वह हेमा को खींचकर एक तरफ ले गए। बायोग्राफी के मुताबिक, जीतेंद्र के दोस्त ने बताया कि एक्टर ने उनसे कहा था कि वह हेमा मालिनी से शाद नहीं करना चाहते। हेमा भी उनसे प्यार नहीं करतीं। लेकिन फैमिली चाहती है, इसलिए वह हेमा मालिनी से शादी कर रहे हैं।
![Dharmendra: जब नशे की हालत में हेमा मालिनी और जीतेंद्र की शादी रुकवाने पहुंच गए धर्मेंद्र, मचा था हंगामा](https://static.langimg.com/thumb/msid-102255081,width-540,resizemode-4/dharmendra-102255081.jpg)
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, फोटो: facebook.com/Imprints and Images of Indian Film Music
बायोग्राफी में बताया गया कि शादी के लिए हेमा मालिनी और जीतेंद्र परिवार के साथ मद्रास पहुंचे। वहीं पर शादी होनी थी। लेकिन यह बात बाहर आ गई और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हेमा मालिनी और जीतेंद्र की शादी की बात फैल गई। धर्मेंद्र को जब इस बारे में पता चला तो उन्हें जोर का झटका लगा। धर्मेंद्र उसके लिए तैयार नहीं थे। वह भागकर जीतेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा सिप्पी के घर पहुंचे, जोकि एक एयरहोस्टेस थीं। दोनों ने मद्रास के लिए फ्लाइट पकड़ी और वेन्यू पर पहुंच गए।
![Dharmendra: जब नशे की हालत में हेमा मालिनी और जीतेंद्र की शादी रुकवाने पहुंच गए धर्मेंद्र, मचा था हंगामा](https://static.langimg.com/thumb/msid-102255064,width-540,resizemode-4/dharmendra-102255064.jpg)