Filmipop

जब डायरेक्टर से चांटा खाने के बाद मां ने भी दिया था तनुजा को एक लाफा, कतई दिलचस्प है ये किस्सा

Edited by उमा मिश्रा | Hindi Filmipop | Updated: 23 Sep 2023, 2:58 pm
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा के बारे में तो आपने कई किस्से सुने होंगे। एक किस्सा उनका काफी फेमस है। जब उन्होंने सेट पर धर्मेंद्र को चांटा मार दिया था। लेकिन ये शायद ही जानते होंगे कि एक बार एक डायरेक्टर ने सबके सामने उनको भी थप्पड़ मारा था। तनुजा, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की मां और अजय देवगन की सास हैं। उन्होंने 70-80 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। कई उम्दा किरदारों को निभाया है और दर्शकों के बीच अमिट छाप छोड़ी है। आइए आज उनका ये किस्सा सुनात हैं कि आखिर उन्हें फिल्ममेकर ने थप्पड़ क्यों मारा।

तनुजा बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हैं। इन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। इन्होंने अपने अभिनय का जादू ऐसा चलाया था कि हर डायरेक्टर की ये पहली पहंस हुआ करती थीं। इन्हें हर फिल्ममेकर अपनी मूवी में कास्ट करना चाहता था। ऐसे ही जब ये 18 साल की थीं, तो 1961 में इनकी एक फिल्म आई थी। हालांकि वो हिट नहीं हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। लेकिन इसी के सेट पर एक मसालेदार वाकया हुआ था, जिसके बाद सीन शूट हो पाया था।

जब डायरेक्टर से चांटा खाने के बाद मां ने भी दिया था तनुजा को एक लाफा, कतई दिलचस्प है ये किस्सा

डायरेक्टर ने थप्पड़ मारा

लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में तनुजा ने उन दिनों का किस्सा सुनाया था। बताया था कि फिल्म 'हमारी याद आएगी'की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर किदर शर्मा ने उन्हें थप्प़ड़ मार दिया था। क्योंकि उन्हें सीन में रोना था। लेकिन एक्ट्रेस को हंसी आ रही थी। ठीक वैसे ही जैसे काजोल को एक मूवी की शूटिंग के दौरान आ रही थी और उन्हें सरोज खान से चांटा खाना पड़ा था। अब तनुजा भी बार-बार हंसे जा रही थीं। ये देखकर फिल्ममेकर परेशान हो गए। गुस्से में उन्होंने एक हाथ घुमाकर दे दिया।

जब डायरेक्टर से चांटा खाने के बाद मां ने भी दिया था तनुजा को एक लाफा, कतई दिलचस्प है ये किस्सा

मां ने थप्पड़ मारा

तनुजा रोते हुए सेट से चली गईं और अपनी मां शोभना के पास पहुंचीं। वहां उन्होंने पूरा वाकया बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने उनको लाफा मार दिया। अब ये बातें सुनकर उनकी मां को भी गुस्सा आया। लेकिन डायरेक्टर नहीं, बल्कि बेटी पर। उन्होंने भी जोर का घुमाकर दिया। मतलब एक बार में दो बार थप्पड़ खा चुकी थीं तनुजा। ऐसे में फिर वो वहां से रोते हुए डायरेक्टर के पास पहुंची। वहां उन्होंने कहा कि अब तो वो रो रही हैं। शूटिंग शुरू कर सकते हैं वो। फिर सीन शूट हुआ। फिल्म रिलीज हुई और फ्लॉप हो गई।