Filmipop

इतनी हिम्मत नहीं कि बिना शादी के बच्चे पैदा कर पाऊं- जब कल्पना अय्यर ने खोला जिंदगी का वो पन्ना

Edited by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 15 Sep 2023, 3:49 pm
इतनी हिम्मत नहीं कि बिना शादी के बच्चे पैदा कर पाऊं- जब कल्पना अय्यर ने खोला जिंदगी का वो पन्ना
इतनी हिम्मत नहीं कि बिना शादी के बच्चे पैदा कर पाऊं- जब कल्पना अय्यर ने खोला जिंदगी का वो पन्ना
अस्सी के दशक में वैसे तो कई हीरोइनें रहीं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस रहीं, जो आइटम गर्ल बनकर मशहूर हुईं। यह थीं कल्पना अय्यर। कल्पना उस समय बॉलीवुड की पॉपुलर खलनायिकाओं में भी शुमार की जाती थीं। 'लाडला' में श्रीदेवी की रईस दोस्त का किरदार हो या फिर 'अंजाम' की खूंखार जेल वॉर्डन का, कल्पना अय्यर अपने नाम की छाप छोड़ने में कामयाब रही थीं। लेकिन आज कल्पना अय्यर दुबई में रेस्टोरेंट चला रही हैं, और सिंगल लाइफ जी रही हैं।

कल्पना अय्यर सिंगल लाइफ इसलिए जी रही हैं क्योंकि उन्होंने कभी शादी नहीं की। कल्पना अय्यर को लेकर चर्चा रही है कि वह 'शोले' के गब्बर सिंह यानी अमजद खान को डेट करती थीं। हालांकि कल्पना अय्यर ने यही कहा कि उनका उनके करियर में न तो कोई रिलेशनशिप रहा और न ही कोई अफेयर। लेकिन ऐसा भी कहा जाता है कल्पना अय्यर ने अमजद खान से प्यार की खातिर ही शादी नहीं की थी।

इतनी हिम्मत नहीं कि बिना शादी के बच्चे पैदा कर पाऊं- जब कल्पना अय्यर ने खोला जिंदगी का वो पन्ना

फोटो साभार: facebook.com/Muhammed Jenos


अमजद खान संग अफेयर, यह बोली थीं कल्पना अय्यर

कल्पना अय्यर ने कभी शादी नहीं की, और 1999 में दुबई चली गईं। वह वहां एक रेस्टोरेंट में मैनेजर के रूप में काम कर रही हैं। शादी न करने के बावजूद कल्पना की ख्वाहिश थी कि उनके बच्चे हों। इस बारे में एक्ट्रेस ने ईटाइम्स से कहा था कि उनकी किस्मत में शायद शादी नहीं लिखी थी, इसलिए नहीं हुई। पर शादी का लड्डू ऐसा है कि जो खाए वो भी पछताता है और जो नहीं खाता है, वो भी पछताता है।

इतनी हिम्मत नहीं कि बिना शादी के बच्चे पैदा कर पाऊं- जब कल्पना अय्यर ने खोला जिंदगी का वो पन्ना

साभार: ETimes


बच्चे और शादी पर बोली थीं कल्पना अय्यर

कल्पना अय्यर ने कहा था कि वह भी चाहती थीं कि उनके बच्चे हों। लेकिन इतनी हिम्मत कभी नहीं हुई कि बिना शादी के बच्चा पैदा कर सकें। कल्पना अय्यर अब दुबई में बहन के साथ रहती हैं।

इतनी हिम्मत नहीं कि बिना शादी के बच्चे पैदा कर पाऊं- जब कल्पना अय्यर ने खोला जिंदगी का वो पन्ना

1978 में मिस इंडिया फर्स्ट रनर-अप

कल्पना अय्यर को आज भी 'राजा हिंदुस्तानी' के 'परदेसी परदेसी', 'रंभा हो', 'हरि ओम हरि' और 'जब छाए तेरा जादू' जैसे गानों के लिए याद किया जाता है। 'हरि ओम हरि' गाने के बाद से तो कल्पना अय्यर स्टार बन गई थीं। उनके पास फिल्मों और गानों के ढेरों ऑफर आने लगे थे। साल 1978 में कल्पना अय्यर मिस इंडिया फर्स्ट रनर-अप भी रही थीं।