

नीतू कपूर की मां बनी थीं विलेन
जैसा कि हर प्रेम कहानी में एक खलनायक होता है। वैसा ही नीतू और ऋषि के मामले में था। वह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस की मां राजीव थीं। नीतू की मां उनके डेटिंग फेज के शुरुआती सालों में उनके रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं। एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीतू को इस वजह से कई बार उनकी मां ने डांटा और पीटा भी था। और जब उन्हें पहली बार इस बात का पता चला था तो राजीव ने अपनी बेटी की जमकर पिटाई भी की थी। उनके रिश्ते को नापसंद करने के पीछे मुख्य कारण यह था कि राजी बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर्स को नापसंद करती थीं। इसके अलावा, नीतू की मां नहीं चाहती थीं कि जब तक उनकी बेटी करियर के टॉप पर हो, तब तक वो ऐसे किसी रिश्ते में फंसे। 
नीतू कपूर की मां ने की थी पिटाई
नीतू कई पुराने इंटरव्यूज में अपनी मां के प्रोटेक्टिव नेचर का भी खुलासा कर चुकी हैं। एक्ट्रेस को यह भी खुलासा करते हुए सुना गया कि किस तरह उनकी मां राजीव का ऋषि के साथ उनके रिश्ते पर कंट्रोल था। मसलन, जब वह ऋषि के साथ डेट पर जाती थीं तो उनकी मां अपने कजिन लवली को उनके साथ भेजती थीं। लंबे समय के बाद ही नीतू की मां ने आखिरकार उनके रिश्ते के लिए हामी भर दी।