
कमल हासन ने कर दिया मना
पहले राजकुमार संतोषी ने इस मूवी के लिए कमल हासन को कास्ट किया था। वह सनी देओल को नहीं, बल्कि साउथ सुपरस्टार को लेना चाहते थे। कहा जा रहा था कि इस मूवी से कमल बॉलीवुड कमबैक कर रहे हैं। डायरेक्टेर ने उनके पोस्टर तक छपवा लिए थे। उस पर लिखवाया था- वेलकम बैक टु हिंदी स्क्रीन। इतना ही नहीं, मीडिया में भी इस बात की घोषणा करवा दी गई थी कि फिल्म के हीरो कमल हासन हैं। लेकिन बाद में उन्होंने मना कर दिया। 