Filmipop

जब ऋषि कपूर की शादी में शामिल हुईं रवीना टंडन, अपने क्रश की वेडिंग से नाराज थीं एक्ट्रेस, देखिए तस्वीर

Edited by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 3 Oct 2023, 11:38 pm
जब ऋषि कपूर की शादी में शामिल हुईं रवीना टंडन, अपने क्रश की वेडिंग से नाराज थीं एक्ट्रेस, देखिए तस्वीर
जब ऋषि कपूर की शादी में शामिल हुईं रवीना टंडन, अपने क्रश की वेडिंग से नाराज थीं एक्ट्रेस, देखिए तस्वीर
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियों में शुमार रही है। दोनों को फिल्म 'कभी कभी' की शूटिंग के दौरान प्यार हुआ था, और फिर 1980 में शादी के बंधन में बंध गए। ऋषि और नीतू की शादी में परिवार के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए थे। क्या आप जानते हैं कि रवीना टंडन भी ऋषि कपूर और नीतू की शादी का हिस्सा थीं? तब रवीना छोटी थीं।

साल 2021 में Raveena Tandon ने Rishi Kapoor और नीतू कपूर की 41वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर ऋषि और नीतू कपूर की शादी की थी, जिसमें छोटी रवीना टंडन भी हंसते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। रवीना, ऋषि कपूर के बेहद करीब रहीं और उन्हें प्यार से चिंटू अंकल कहती थीं।

जब ऋषि कपूर की शादी में शामिल हुईं रवीना टंडन, अपने क्रश की वेडिंग से नाराज थीं एक्ट्रेस, देखिए तस्वीर

ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रवीना टंडन, फोटो: Insta/officialraveenatandon


ऋषि कपूर पर था क्रश, शादी से थी दुखीं

रवीना ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें ऋषि कपूर पर क्रश था। 'लहरें' को दिए इंटरव्यू में रवीना ने बताया था कि जब ऋषि कपूर की शादी हो रही थी, तो उन्हें बहुत दुख हुआ था। वह ऋषि कपूर को काफी पसंद करती थीं। एक्ट्रेस के मुताबिक, ऋषि कपूर जब भी विदेश जाते थे तो उनके लिए डॉल या कोई खास चीज जरूर लेकर आते थे।

जब ऋषि कपूर की शादी में शामिल हुईं रवीना टंडन, अपने क्रश की वेडिंग से नाराज थीं एक्ट्रेस, देखिए तस्वीर

ऋषि कपूर संग की फिल्म, प्यार से बुलाती थीं 'चिंटू जी'

रवीना ने बताया था कि बाद में जब उन्होंने ऋषि कपूर के साथ एक फिल्म की, तो उन्हें एक्टर को मजबूरी में चिंटू जी बोलना पड़ा। और तब ऋषि कपूर बहुत हंसे थे। ऋषि कपूर और रवीना ने साथ में फिल्म 'साजन की बाहों में' की थी।

जब ऋषि कपूर की शादी में शामिल हुईं रवीना टंडन, अपने क्रश की वेडिंग से नाराज थीं एक्ट्रेस, देखिए तस्वीर

ऋषि कपूर की 2020 में मौत, अकेली रह गईं नीतू

ऋषि कपूर से शादी के बाद हर ऊंच-नीच और मुश्किल में नीतू कपूर ने पति के साथ डटकर खड़ी रहीं। पर यह रिश्ता तब टूट गया था, जब 2020 में ऋषि कपूर की मौत हो गई। लेकिन ऋषि कपूर के जाने के बाद नीतू कपूर ने खुद को संभाला और अब जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने फिल्मों में कमबैक किया और टीवी की दुनिया में भी काम करना शुरू कर दिया।

इस फिल्म में नजर आएंगी रवीना टंडन

वहीं रवीना टंडन की बात करें, तो वह इस साल फिल्म 'वन फ्राइडे नाइट' में नजर आई थीं, जिसे ओटीटी पर रिलीज किया गया था। अब वह जल्द ही 'घुड़चढ़ी' में नजर आएंगी।