When Rekha Got Jealous Seeing Reena Roy Expensive Dress In Nagin Created Ruckus On Set
Rekha-Reena Roy Fight: जब 'नागिन' में रीना रॉय की महंगी ड्रेस देख रेखा को हुई जलन! सेट पर कर दिया था बवाल
Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 24 Jun 2023, 11:29 pm
बॉलीवुड की कैटफाइट्स खूब चर्चा में रहती है। लोग हमेशा इस बारे में जानना पसंद करते हैं। खासतौर पर जब एक ही फिल्म से कई सितारों के बीच उठापटक होती है। कई बार डायरेक्टर्स के लिए सभी स्टार्स को एक साथ संभालना मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक कैटफाइट 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय और रेखा के बीच हुई थी, जब दोनों फिल्म 'नागिन' में एक साथ नजर आई थीं। डायरेक्टर राजकुमार कोहली को अपनी फिल्म 'नागिन' की शूटिंग के दौरान रेखा और रीना को एक साथ संभालना मुश्किल हो गया था।
फेमस फिल्ममेकर राजकुमार कोहली ने साल 1976 में मल्टी-स्टारर फिल्म 'नागिन' बनाई और दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत प्यार दिया। फिल्म में उस समय के कुछ बेहतरीन कलाकार थे, जिनमें रीना रॉय, सुनील दत्त, फिरोज खान, संजय खान शामिल थे। इनके अलावा रेखा, मुमताज, विनोद मेहरा, योगिता बाली, कबीर बेदी, अनिल धवन और जीतेंद्र। डायरेक्टर ने सभी एक्टर्स से बेस्ट काम करवाया, लेकिन रेखा और रीना की वजह से काफी दिक्कतें हुईं।
'नागिन' की शूटिंग में रीना रॉय और रेखा की लड़ाई!
'नागिन' मूवी
इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने रीना रॉय को काफी फेमस बना दिया और उन्हें पहचान दिलाई। मूवी की सक्सेस के बाद एक्ट्रेस को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम मिला और उनके करियर का सुनहरा दौर शुरू हो गया। रीना एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं और उन्हें दर्शकों से खूब प्यार और तारीफ मिली। खैर, इतना ही नहीं इस दौरान रीना ने रेखा को कड़ी टक्कर भी दी। दूसरी ओर, रेखा उस समय की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक थीं, इसलिए जब उन्हें रीना रॉय के साथ 'नागिन' में कास्ट किया गया, तो वो फिल्म में उनसे कमतर नहीं दिखना चाहती थीं।
जब रेखा ने ड्रेस न बदलने पर 'नागिन' की शूटिंग छोड़ने की धमकी दी थी
फिल्म में रीना रॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी और पूरा फोकस उन्हीं पर था। हालांकि, रेखा रीना के बाद दूसरी भूमिका निभाने के विचार से खुश नहीं थीं। फिल्म में एक गाना था, जिसका नाम था 'तेरे इश्क का मुझ पे हुआ ये असर है', जिसे आशा भोसले और मोहम्मद रफी ने गाया था। खबरों के मुताबिक, इस गाने ने रेखा और रीना के बीच एक तगड़ी लड़ाई करवा दी, क्योंकि रेखा ड्रेस से परेशान हो गईं और फिल्म छोड़ने की धमकी दी।
रेखा से महंगी थी रीना की ड्रेस
जानकारी के मुताबिक,हुआ यूं कि गाने के लिए रीना की ड्रेस रेखा से भी महंगी थी। हालांकि, जब रेखा को इसके बारे में पता चला, तो वो बहुत गुस्सा हो गईं और डायरेक्टर राजकुमार कोहली पर भड़क गईं। उन्होंने तुरंत मेकर्स से उनकी ड्रेस बदलने को कहा। लेकिन मेकर्स ने कहा कि सब कुछ पहले से ही तय था और शूटिंग में देरी नहीं होनी चाहिए। इससे रेखा नाराज हो गईं और उन्होंने अल्टीमेटम दे दिया कि अगर उनकी ड्रेस नहीं बदली गई तो वह गाने की शूटिंग नहीं करेंगी। रेखा के रवैये से पूरी टीम को उनके सामने हाथ जोड़ने पड़े और आखिरकार कोहली ने रेखा की ड्रेस बदलवाई और गाना शूट हुआ।