Filmipop

बचपन में मालियों से खूब पिटे हैं सलमान खान, फल के लालच में हर पेड़ पर चढ़ जाया करते थे एक्टर

Curated by पूजा सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 18 Oct 2023, 3:57 pm
<strong>सलमान खान के बचपन का किस्सा</strong>
सलमान खान के बचपन का किस्सा
सलमान खान आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, लेकिन एक वक्त वो भी था जब वह भी एक आम बच्चों की तरह हुआ करते थे। उन्होंने भी बचपन में पेड़ पर चढ़कर खूब फल तोड़े हैं और जमकर स्टिक वाली आइसक्रीम भी खाई है। ये सारा किस्सा उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' पर सुनाया था और बताया था कि बचपन में कितना पिटे हैं।

सलमान खान ने कपिल शर्मा से बातचीत में कहा था कि एक वक्त ऐसा था कि घर में खाना बहुत ज्यादा बन नहीं पाता था। उन दौरान उन्होंने बांद्रा के ढेरों फल खाए हैं। सलमान ने कहा, 'तब संतरे वाली कुल्फी, ऑरेंज स्टिक , मैंगो स्टिक आया करती थी, कसाटा करके आइसक्रीम हुआ करता था, चीकू कुल्फी हुआ करती थी, ये सब मैंने बहुत खाई हैं।' उन्होंने बताया कि यही वजह है कि आज तक उनका गला खराब है।

'हर पेड़ हम चढ़ा करते और हर माली ने मारा है हमको'

एक्टर ने कहा कि उन दिनों कच्ची कैरी के ऊपर नमक मिर्च, इमली खिलाते थे, आंवला खिलाते थे, लव एपल जैसे बहुत सारे फल हमने खूब खाए हैं। उन्होंने कहा, 'शहतूत, चिरौंजी, फालसा, ताड़गोला, नारियल खाते, हर पेड़ हम चढ़ा करते और हर माली ने मारा है हमको।'


12 नवंबर को रिलीज हो रही 'टाइगर 3'

सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' अगले महीने नवंबर 12 को रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया। करीब 5 साल के इंतजार के बाद एक बार फिर सलमान अपने टाइगर वाले अंदाज में बड़े पर्दे पर नजर आनेवाले हैं।