
खुद सलमान खान ने बताया था सब

कहा जाता है कि सलमान खान को गुस्सा उस समय की कथित गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय की वजह से आया था। मीडिया ने जब उनसे पूछा क्या आपने सुभाष घई को थप्पड़ मारा था। तब एक्टर ने कहा था कि कई बार आप गुस्से में आपा खो देते हैं। उन्होंने मुझे पहले चम्मच से मारा। फिर पास पड़ी प्लेट गुस्से में तोड़ डाली। मेरे जूते पर पेशाब कर दिया और मेरी गिरेबान पकड़ी। ऐसे में मैं बौखला गया। फिर अगले दिन मुझे माफी मांगनी पड़ी। मैंने उन्हें अगली सुबह सॉरी कहा।
उस किस्से के बारे में सुभाष घई ने भी रिएक्ट किया था। उन्होंने उसे डिप्रेसिंग मूमेंट बताया था। डायरेक्टर ने कहा था कि, अगली सुबह मुझे सलीम साहब का कॉल आया। वह सलमान खान की ओर से माफी मांग रहे थे। उन्होंने एक घंटे के अंदर सलमान खान को मेरे पास माफी मांगने भेजा।
सलमान-सुभाष घई की फिल्म
खैर अब दोनों के बीच सब ठीक है। सलमान खान और सुभाष घई ने साथ में साल 2008 में युवराज फिल्म में साथ काम किया था। सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में भी सलमान खान सबसे पहले पहुंचे थे।