बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वालीं श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र से एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। वह हिंदी फिल्मों 1985 से 1992 तक हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रहीं। श्रीदेवी आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्हें 'हिम्मतवाला', 'दिल लगाके देखो', 'बोल राधा बोल', 'चांदनी', 'मिस्टर इंडिया', 'लम्हे', 'खुदा गवाह', 'सदमा', 'चालबाज', 'जुदाई', 'लाडला' और 'गुमराह' जैसी ढेरों फिल्मों के लिए याद किया जाता है। श्रीदेवी ने 'नगीना' और 'निगाहें' जैसी फिल्में भी की थीं, जिनमें वह नागिन बनी थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नागिन के कारण श्रीदेवी की आंखें खराब होने लगी थीं?