Filmipop

Sridevi: जब 'नागिन' बनने के कारण खराब होने लगीं श्रीदेवी की आंखें, ऋषिकेश में अपने नाम से इस जगह बनवाई धर्मशाला

Edited by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 13 Aug 2023, 3:59 pm
जब 'नागिन' बनने के कारण खराब होने लगीं श्रीदेवी की आंखें, ऋषिकेश में अपने नाम से इस जगह बनवाई धर्मशाला
जब 'नागिन' बनने के कारण खराब होने लगीं श्रीदेवी की आंखें, ऋषिकेश में अपने नाम से इस जगह बनवाई धर्मशाला
बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वालीं श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र से एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। वह हिंदी फिल्मों 1985 से 1992 तक हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रहीं। श्रीदेवी आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्हें 'हिम्मतवाला', 'दिल लगाके देखो', 'बोल राधा बोल', 'चांदनी', 'मिस्टर इंडिया', 'लम्हे', 'खुदा गवाह', 'सदमा', 'चालबाज', 'जुदाई', 'लाडला' और 'गुमराह' जैसी ढेरों फिल्मों के लिए याद किया जाता है। श्रीदेवी ने 'नगीना' और 'निगाहें' जैसी फिल्में भी की थीं, जिनमें वह नागिन बनी थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नागिन के कारण श्रीदेवी की आंखें खराब होने लगी थीं?

साल 1986 में आई स्नेक फैंटेसी फिल्म 'नगीना' में Sridevi नागिन बनी थीं। फिल्म में ऋषि कपूर और अमरीश पुरी जैसे कई एक्टर्स थे। बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी को कई घंटों तक कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर काम करना पड़ता था। इसका असर उनकी आंखों पर पड़ने लगा। उनकी आंखें खराब होने लगीं।

Sridevi: जब 'नागिन' बनने के कारण खराब होने लगीं श्रीदेवी की आंखें, ऋषिकेश में अपने नाम से इस जगह बनवाई धर्मशाला

फोटो: Twitter@BombayBasanti


Sridevi: जब 'नागिन' बनने के कारण खराब होने लगीं श्रीदेवी की आंखें, ऋषिकेश में अपने नाम से इस जगह बनवाई धर्मशाला

नगीना में श्रीदेवी, फोटो: IMDB


नीलकंठ महादेव मंदिर गईं, धर्मशाला बनवाई

तब श्रीदेवी ने आंखों के लिए ऋषिकेश के पास स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर गई थीं। वहां उन्होंने अपनी आंखों के लिए मन्नत मांगी थी। बताया जाता है कि श्रीदेवी ने मंदिर के पास स्थित धर्मशाला में तीन कमरे भी बनवाए थे, जहां जाने वाले श्रद्धालु रुकते हैं। इस धर्मशाला को लोग आज 'श्रीदेवी की धर्मशाला' के नाम से जानते हैं।

Sridevi: जब 'नागिन' बनने के कारण खराब होने लगीं श्रीदेवी की आंखें, ऋषिकेश में अपने नाम से इस जगह बनवाई धर्मशाला

नगीना में श्रीदेवी और ऋषि कपूर, फोटो: Twitter@BombayBasanti

4 साल की उम्र में डेब्यू, 2018 में हुई मौत

श्रीदेवी की 4 साल की उम्र में एक्टिंग करनी शुरू की थी। उनकी मां राजेश्वरी तेलुगू बोलती थीं, जबकि श्रीदेवी तमिल। एक्ट्रेस ने जब फिल्मों में शुरुआत की, तो उन्हें हिंदी बोलनी नहीं आती थी। श्रीदेवी ने करियर की शुरुआथ में जो भी हिंदी फिल्में कीं, उनमें एक्ट्रेस के लिए रेखा और नाज़ डबिंग किया करती थीं। रेखा ने श्रीदेवी के लिए फिल्म 'आखिरी रास्ता' में डबिंग की थी।