When Sunny Deol Was Asked If Men In Deol Family Ask Their Wives To Stay Away From The Limelight
क्या देओल फैमिली के घर के मर्द महिलाओं को रखते हैं लाइमलाइट से दूर? सनी देओल ने सुना डाला सच
Curated by पूजा सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 27 Oct 2023, 11:58 pm
धर्मेन्द्र और उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल बॉलीवुड के नामी स्टार्स में गिने जाते हैं। धर्मेन्द्र की दूसरी वाइफ हेमा मालिनी को छोड़ दें तो इन सितारों की बीवियां लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं। चाहे वह धर्मेन्द्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हों या फिर सनी देओल की वाइफ पूजा या बॉबी की वाइफ तान्या, ये सभी मीडिया या पब्लिक अपीयरेंस से काफी दूर रहा करती हैं। कई बार कहा गया कि शायद ये सितारे अपनी बीवियों पर ये बंदिशें रखते हैं, लेकिन हाल में सनी देओल ने इस पर से पर्दा उठाया। सनी ने बताया कि उनकी वाइफ क्यों लाइमलाइट में नहीं दिखतीं।
जैसा कि हम सभी ने देखा है कि सनी देओल की बीवी पूजा देओल लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं और एक बार एक्टर ने खुद इसकी वजह भी बताई थी। सनी ने साल 2013 में 'डेक्कन क्रॉनिकल' से बातचीत की थी और बताया था कि उनकी बीवी मीडिया और लाइमलाइट से क्यों दूर रहती हैं। पूजा न कभी मीडिया के सामने आती हैं औऱ न ही वो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।
पूजा को लाइमलाइट से दूर रहने के लिए उनपर फोर्स नहीं किया जाता
सनी देओल ने कहा था कि उनकी बीवी पूजा को लाइमलाइट से दूर रहने के लिए उनपर फोर्स नहीं किया जाता है। उनसे ये भी पूछा गया कि क्या धर्मेन्द्र की पहली वाइफ प्रकाश कौर, सनी देओल की वाइफ पूजा देओल और बॉबी की वाइफ तान्या देओल को घर के मर्द ही लाइमलाइट से दूर रहने के लिए कहते हैं? उन्होंने कहा था- ये सच नहीं है, न तो मेरी मां और न ही मेरी वाइफ को लाइमलाइट से दूर रहने को कहा जाता है। उन्होंने ये भी कहा, 'मेरी वाइफ की अपनी खुद की पर्सनैलिटी है, उन्हें हमेशा से ही अपने फैसले लेने की आजादी है।'
'रूल्स फॉलो करने के लिए फोर्स नहीं करते हम'
सनी देओल ने कहा, 'पब्लिक अपीयरेंस से दूर रहने का उनका खुद का फैसला है। न तो मैं और न मेरे पिता घर की महिलाओं को हमारे रूल्स फॉलो करने के लिए फोर्स करते हैं।'