When Yash Chopra Pamela Chopra Disapproved Aditya Chopra Match With Rani Mukerji
यश और पामेला को नहीं पसंद थीं रानी मुखर्जी, बेटे आदित्य ने घर छोड़ 5 स्टार होटल में डाल लिया था डेरा
Edited by उमा मिश्रा | Hindi Filmipop | Updated: 24 May 2023, 7:31 pm
सास पामेला चोपड़ा के साथ रानी मुखर्जी।
इस बात में कोई दो राय नहीं कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा बी-टाउन के पावर कपल हैं। एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर की जोड़ी अच्छी है लेकिन शायद ही कभी पब्लिकली इनको एक साथ देखा गया हो। दोनों ने 21 अप्रैल, 2014 को इटली में गुपचुप शादी शादी की और एक साल बाद ही 2015 में बेटी अदिरा के पेरेंट्स बन गए। लेकिन ये सब आसान नहीं था क्योंकि इनके रिश्ते के लिए यश और पामेला चोपड़ा राजी नहीं थे।
दरअसल, आदित्य चोपड़ा ने अपनी पहली पत्नी पायल चोपड़ा को तलाक देने के कुछ समय बाद ही रानी मुखर्जी को डेट करना शुरू कर दिया था। वह बहुत जल्द अपने जीवन में आगे बढ़ गए थे और कई लोगों ने रानी को आदित्य की टूटी हुई शादी का कारण बताया। इसके अलावा, यह भी बताया गया कि आदित्य के दिवंगत माता-पिता, महान फिल्म निर्माता, यश चोपड़ा और उनकी पत्नी, पामेला चोपड़ा, ने रानी को अस्वीकार कर दिया क्योंकि वो पायल के बहुत चाहते थे और नहीं चाहते थे कि एक्ट्रेस उनकी जगह लें।
आदित्य चोपड़ा को घर से निकाला
चीजें और भी मुश्किल हो गईं, जब यश चोपड़ा ने आदित्य चोपड़ा को तुरंत घर छोड़ने के लिए कहा। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य फौरन घर से निकल गए और करीब एक साल तक एक फाइव स्टार होटल में रहे। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आदित्य तब तक अलग रहे। जब तक कि उनके माता-पिता ने उनकी निजी जिंदगी में दखल देना बंद नहीं कर दिया।
पालेमा को रानी मुखर्जी नहीं थीं पसंद
हालांकि पामेला चोपड़ा जो कि एक मां भी थीं। उनका दिल पसीजा और उन्होंने इस कोल्ड वॉर को खत्म करने का फैसला किया। क्योंकि वह आदित्य को और दूर नहीं जाने देना चाहती थी। हालांकि वह और उनके पति यश, रानी को अपनी बहू नहीं बनाना चाहते थे। वह उनको पसंद नहीं करते थे। उस समय मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था, 'आदित्य वापस आ गए क्योंकि उनकी मां अपने बेटे को घर वापस लाने के लिए बहुत उत्सुक थीं। वह रानी को ज्यादा पसंद नहीं करती थीं, लेकिन उनको झुकना पड़ा क्योंकि वह अपने बेटे से दूर नहीं रह सकती थीं।'
आदित्य को पहचान नहीं पाईं रानी
अक्सर यह कहा जाता है कि सबसे अच्छी लव स्टोरीज की शुरुआत थोड़े मुश्किल दौर से होती है। रानी और आदित्य के लिए चीजें बहुत समान थीं, जब वे पहली बार एक दूसरे से मिले थे। ऐसा हुआ कि आदित्य ने फिल्म 'राजा की आएगी बारात' में रानी को देखा था और अपने दोस्त करण जौहर को फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के लिए नए चेहरे के तौर पर एक्ट्रेस का नाम सुझाया था। हालांकि जब ये तीनों मिले तो रानी, आदित्य को पहचान नहीं पाईं। इस वजह से प्रोड्यूसर दुखी हो गए। लेकिन बाद में चीजें सही हो गईं और आज दोनों साथ में बेहद खुश हैं।