Filmipop

Highest Paid Indian Actor: न शाहरुख, ना सलमान खान...ये है भारतीय सिनेमा का सबसे ज्यादा फीस पाने वाला एक्टर

Edited by रूही डडवाल | Hindi Filmipop | Updated: 10 Sep 2023, 3:02 pm
न शाहरुख, ना सलमान खान...ये है भारतीय सिनेमा का सबसे ज्यादा फीस पाने वाला एक्टर
न शाहरुख, ना सलमान खान...ये है भारतीय सिनेमा का सबसे ज्यादा फीस पाने वाला एक्टर
क्या आप जानते हैं कि भारतीय सिनेमा में ऐसा कौन सा एक्टर है, जिसे 210 करोड़ रुपये की फीस मिली है? सोचिए, जरा दिमाग पर जोर डालिए। अब आप कहेंगे कि या तो सलमान खान या फिर अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान। लेकिन जनाब, इनमें से वो एक्टर कोई नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं, और उसके अलावा फिल्म के प्रॉफिट में शेयर। इसी तरह शाहरुख की भी मोटी फीस है। चर्चा है कि उन्होंने 'जवान' के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस ली है। इसके अलावा वह फिल्म की पूरी कमाई का 60 फीसदी भी लेंगे। लेकिन इससे यह तो कहीं पता नहीं चलता कि उन्हें 200 करोड़ की फीस मिल रही है।


रजनीकांत की 210 करोड़ फीस

जिस एक्टर को 210 करोड़ रुपये की फीस मिली है, वह चार दशकों से फिल्मी दुनिया का हिस्सा है। यही नहीं, वह बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में अपना दम-खम दिखा चुका है। यहां तक कि उसकी लेटेस्ट रिलीज एक फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। पहचाना कौन है वो एक्टर?

Highest Paid Indian Actor: न शाहरुख, ना सलमान खान...ये है भारतीय सिनेमा का सबसे ज्यादा फीस पाने वाला एक्टर

Highest Paid Indian Actor: न शाहरुख, ना सलमान खान...ये है भारतीय सिनेमा का सबसे ज्यादा फीस पाने वाला एक्टर

रजनीकांत की 110 करोड़ की फीस और 100 करोड़ का प्रॉफिट

यह हैं 'थलाइवा' रजनीकांत। जी हां, यह सच है। और इसका प्रमाण फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर और लेखर मनोबाला विजयबालन ने दिया है। दरअसल रजनीकांत को 'जेलर' के लिए 110 करोड़ रुपये की फीस मिली। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, जिसकी सफलता से खुश होकर प्रोड्यूसर कलानिधि मारन ने रजनीकांत को मोटी रकम का चेक और लग्जरी कार BMW X7 गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये बताई जाती है।

Highest Paid Indian Actor: न शाहरुख, ना सलमान खान...ये है भारतीय सिनेमा का सबसे ज्यादा फीस पाने वाला एक्टर

गिफ्ट में मिली थी BMW X7, करोड़ों में कीमत

तब तक यह पता नहीं चला था कि कलानिधि मारन ने रजनीकांत को जो चेक दिया है, वह कितने का है। लेकिन मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, वह चेक 100 करोड़ रुपये का था। अब रजनीकांत की फीस के साथ 100 करोड़ का चेक का अमाउंट जोड़ दिया जाए, तो यह 210 करोड़ रुपये होता है।