![ऋषि कपूर की 'हीरोइन' शोमा आनंद ने क्यों छोड़ी थीं फिल्में? 3 साल पहले झेला था पति की मौत का दर्द, फोटो: Instagram](https://hindi.filmipop.com/thumb/msid-97980265,imgsize-34486,width-700,height-393,resizemode-75/3instagram-97980265.jpg)
ऋषि कपूर की फिल्म से डेब्यू
शोमा आनंद ने ऋषि कपूर स्टारर 'बारूद' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी। शोमा आनंद का असली नाम नीलम अरोड़ा है। बताया जाता है कि एक पब्लिसिस्ट ने उन्हें यह नाम बदलकर नीलू बॉबी रखने को कहा था। लेकिन एक्ट्रेस ने शोमा आनंद नाम ही चुना और फिल्मों में एंट्री की।![Shoma Anand Now: ऋषि कपूर की 'हीरोइन' शोमा आनंद ने क्यों छोड़ीं फिल्में? 3 साल पहले झेली थी बड़ी त्रासदी](https://static.langimg.com/thumb/msid-97980410,width-540,resizemode-4/shoma-anand-now3-97980410.jpg)
शोमा आनंद, फोटो: Instagram
पहले बनीं हीरोइन, फिर सपोर्टिंग रोल
शोमा आनंद को पहली फिल्म 'बारूद' का मौका तब मिला था, जब उनके पापा के दोस्त जानकीदास ने उनसे कहा कि वह एक्ट्रेस बन सकती हैं और फिल्म के लिए ऑडिशन दें। यहीं से शोमा की फिल्मों शुरुआत हुई। शोमा आनंद ने फिल्मों के लिए म्यूजिक डायरेक्टर समीर सेन के पिता से डांस सीखा। डेब्यू फिल्म के बाद शोमा आनंद के पास फिल्म ऑफर्स की लाइन लग गई और उन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल किए। 70 और 80 के दशक में शोमा आनंद कई फिल्मों में बतौर लीड हीरोइन दिखीं। लेकिन बाद में सपोर्टिंग रोल करने लगीं। शोमा आनंद ने कुछ साल बाद फिल्मों से दूरी बना ली और टीवी की दुनिया में रम गईं।![Shoma Anand Now: ऋषि कपूर की 'हीरोइन' शोमा आनंद ने क्यों छोड़ीं फिल्में? 3 साल पहले झेली थी बड़ी त्रासदी](https://static.langimg.com/thumb/msid-97980474,width-540,resizemode-4/shoma-anand-now3-97980474.jpg)
फिल्म जागीर में मिथुन चक्रवर्ती के साथ शोमा आनंद, फोटो: Twitter@BombayBasanti