
अक्षय कुमार ने तब कहा था, 'यह सवाल पहली बार किसी ने मुझसे पूछा है। मेरी पहली फिल्म 'आज' साल 1987 में आई थी। इसके डायरेक्टर महेश भट्ट थे और लीड एक्टर कुमार गौरव। इस फिल्म में कुमार गौरव के किरदार का नाम अक्षय था। फिल्म में मेरा रोल बहुत छोटा था। मैं सिर्फ कुमार गौरव और उनकी एक्टिंग के अंदाज को ऑब्जर्व कर रहा था। पता नहीं क्या हुआ, लेकिन एक दिन मैं कोर्ट गया और अपना नाम बदला लिया।'
छपवा लिए थे विजिटिंग कार्ड
एक्टर ने आगे बताया, 'मुझे नहीं पता कि मैंने अपना नाम क्यों बदला... मैं बस बांद्रा ईस्ट कोर्ट गया और नाम बदलवा लिया। मैं कुछ भी नहीं था उस टाइम पर, फिर भी मैंने विजिटिंग कार्ड बनवाए। उस पर अपना नाम अक्षय कुमार लिखवाया। इसके बाद मैं काम की तलाश में निकला और समय मेरे साथ था। मुझे इसके बाद फिल्म मिल गई।'

अक्षय कुमार
अक्षय के पास क्यों नहीं है Indian Passport
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को आए दिन 'कनाडा कुमार' कहकर ट्रोल किया जाता है। ट्रोल्स उनकी कनाडा की नागरिकता पर सवाल उठाते हैं। तीन साल पहले 2019 में अक्षय कुमार ने एक इवेंट में कहा था कि वह जल्द इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेंगे। अब हाल ही उसी इवेंट एचटी लीडरशिप समिट में उन्होंने इस मामले में अपडेट दिया। उनसे पूछा गया कि उनका भारतीय पासपोर्ट बना है या नहीं? अक्षय ने इस पर कहा, 'कनाडाई पासपोर्ट होने का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भारतीय से कम हूं। मैं बहुत से लोगों से कहीं ज्यादा इंडियन हूं। मैं इसके कारणों में नहीं जाना चाहता कि क्या हुआ, नहीं हुआ। लेकिन यह जरूर कहूंगा कि मेरा इंडियन पासपोर्ट जल्द बन जाएगा।'
साल 2011 में Akshay Kumar को मिली कनाडा की Citizenship
अक्षय कुमार ने आगे बताया, 'मैंने 2019 में पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। फिर कोरोना महामारी आ गई। दो-ढ़ाई साल सबकुछ बंद रहा। इस कारण मेरा आवेदन रेनॉउंस हो गया। मुझे रेनॉउंस का लेटर भी मिल चुका है। मैं क्या करूं। मैं थोड़े ना महामारी लेकर आया। लेकिन हां, अब बहुत जल्द मेरा इंडियन पासपोर्ट आ जाएगा।' अक्षय कुमार का बचपन पुरानी दिल्ली की गलियों में बीता है। साल 2011 के आसपास कनाडाई फेडरल चुनाव के बाद कनाडा सरकार ने अक्षय कुमार को अपने देश की नागरिकता दी थी।