
इसलिए दो बच्चियों को लिया था गोद

पूजा और छाया दोनों बहनें हैं
रवीना ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने दो बच्चियों को क्यों गोद लिया था। उस समय रवीना खुद 21 साल की थीं। उन्होंने बताया कि वो दोनों लड़कियों पूजा और छाया की अच्छी परवरिश करना चाहती थीं। उन्हें अच्छी जिंदगी देना चाहती थीं। इसलिए दो बहनों को गोद लिया था। वो उन्हें 'बुआ' बुलाती हैं। उनके भाई को 'चाचा' कहती हैं।