अलग हुए लेकिन राजेश खन्ना को डिंपल कपाड़िया ने कभी नहीं दिया तलाक, खुद एक्टर ने किया था खुलासा और बताई थी वजह
Edited by उमा मिश्रा | Hindi Filmipop | Updated: 25 Nov 2023, 5:31 pm राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया अपने समय की हिट जोड़ियों में से एक थे। उम्र में भारी अंतर होने के बावजूद, दोनों ने न केवल सिल्वर स्क्रीन पर एक आदर्श जोड़ी बनाई, बल्कि वास्तविक जीवन में भी, वो पति-पत्नी के रूप में कमिटेड थे। दुर्भाग्य से, उनका वैवाहिक जीवन कम समय के लिए था क्योंकि 9 साल तक साथ रहने के बाद, 1982 में दोनों अलग-अलग रास्ते पर चले गए। हालांकि, उनके अलग होने में भी दिलचस्प बात यह थी कि राजेश और डिंपल केवल अलग हुए और कभी औपचारिक रूप से तलाक नहीं लिया। इसके अलावा, अलग होने के बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में साथ काम भी किया।
एक पुराने इंटरव्यू में, राजेश खन्ना से एक पत्रकार ने पूछा था कि सुपरस्टार ने उस समय अपनी पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से औपचारिक रूप से तलाक क्यों नहीं लिया था। इस पर राजेश ने बड़े ही शालीन तरीके से जवाब दिया कि कैसे डिंपल ने अभी तक उन्हें उन कारणों से तलाक नहीं दिया है, जो उन्हें ही पता हैं। एक्टर ने कहा था, 'दोबारा मतलब? पहले कहां अलग थे? ये है कि अलग-अलग रहते हैं क्योंकि अभी तक तलाक नहीं दिया है ना उसने, वो देती ही नहीं है। ये तो वो जाने किस के लिए नहीं देती है, पता नहीं किसी के लिए। जब वो आएगी यहां, तब उनसे ये पूछिएगा। वो आपको सही जवाब देगी। मैं तो इतना ही कह सकता हूं कि तलाक नहीं दिया, तो नहीं दिया। उनकी मर्जी है. और अब क्या है, बात तो दिलों की है।'
राजेश खन्ना-डिंपल का नहीं हुआ तलाक
अपने जीवन के महत्वपूर्ण समय के लिए जीवन साथी होने के अलावा, राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया फिल्म 'जय शिव शंकर' में एक साथ काम करने के बाद दोस्त भी बन गए। डिंपल कपाड़िया ने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान उस पल को याद किया था, जब राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को कड़ी डांट लगाई थी, जिसके बाद वह काफी डर गई थीं। 'यह बहुत प्यारा था। फिल्म तो बहुत अच्छी बनी, लेकिन आर्थिक दिक्कतें थीं। एक बार जब हम शूटिंग कर रहे थे तो उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें बालकनी में आकर प्रेस की ओर हाथ हिलाना था। मैंने उन्हें अपना शॉल और धूप का चश्मा दिया और अच्छी तरह से कहा, काकाजी, जब आप बाहर जाएं तो सीधे मत देखें, आपका साइड प्रोफाइल बेहतर दिखता है। उन्होंने बस मेरी तरफ देखा और सख्ती से कहा, अब तुम मुझे सिखाओगी?'
राजेश खन्ना के बारे में कुछ नहीं कहा गलत
खैर, डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना का तनावपूर्ण रिश्ता उस समय अखबारों के लिए बड़ी खबर बन गया था। यह और भी अधिक गपशप का विषय था क्योंकि इस जोड़े ने न तो अपनी शादी जारी रखी थी और न ही औपचारिक रूप से एक-दूसरे से तलाक लिया था। डिंपल कपाड़िया, जो अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं, ने याद किया कि कैसे राजेश से शादी करने का उनका फैसला गलत था, लेकिन फिर भी वह अपने पूर्व पति के बारे में कोई भी गलत बयान देने से बचती थीं।