Filmipop

'मैं टूटकर बिखर गई, जब उन्‍होंने एक झूठ को सच मान लिया', राज कपूर संग इश्‍क की अफवाह, देव आनंद और जीनत अमान

Curated by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 29 Apr 2023, 6:55 pm
'मैं टूटकर बिखर गई, जब उन्‍होंने एक झूठ को सच मान लिया', राज कपूर संग इश्‍क की अफवाह, देव आनंद और जीनत अमान
'मैं टूटकर बिखर गई, जब उन्‍होंने एक झूठ को सच मान लिया', राज कपूर संग इश्‍क की अफवाह, देव आनंद और जीनत अमान
बॉलीवुड की दिग्‍गज और अपने जमाने की सबसे ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेस जीनत अमान को देव आनंद की खोज माना जाता है। 1971 में देव आनंद की फिल्‍म 'हरे रामा हरे कृष्‍णा' में वेस्‍टर्न लिबास में धुआं उड़ाती जीनत पर हर कोई दिल हार गया था। खुद देव आनंद भी जीनत की खूबसूरती के मुरीद थे। इतना ही नहीं, वह जीनत से मन ही मन बेइंतहा मोहब्‍बत करने लगे थे। देव आंनद ने खुद अपनी आत्‍मकथा में लिखा है कि वो जीनत को प्रपोज करना चाहते थे। लेकिन राज कपूर से जीनत की बढ़ती नजदीकियों ने उनका दिल तोड़ दिया। देव आनंद नहीं चाहते थे कि जीतन फिल्‍म 'सत्‍यम श‍िवम सुंदरम' में काम करे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। देव आनंद ने अपनी किताब में यह भी लिखा है कि राज कपूर और जीनत का रिश्‍ते डायरेक्‍टर-एक्‍टर से कहीं अध‍िक था। जीनत ने अब बरसों बाद इस पर चुप्‍पी तोड़ी है। उन्‍होंने कहा है कि देव आनंद की किताब में इस तरह के खुलासे से उनको गहरा झटका लगा था और वह अपमानित महसूस करने लगी थीं।
जीनत ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी जवानी के दिनों की एक ब्‍लैक एंड व्‍हाइट तस्‍वीर शेयर की है। इसमें वह Dev Anand के साथ नजर आ रही हैं। तस्‍वीर शेयर करते हुए Zeenat Aman ने कैप्‍शन में लिखा है, 'जब मैंने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत की, तो वह गोल्डन ट्रायो की उम्र थी। देव साहब, दिलीप कुमार और राज कपूर की तूती बोलती थी और दुनिया ने उनके टैलेंट को स्‍वीकार किया था। इन तीनों एक्‍टर्स ने हिंदी सिनेमा को आकार दिया और तब लगातार इसे संवार रहे थे।'

'राज जी मेरे को-स्‍टार थे, बस और कुछ नहीं'

जीनत ने आगे लिखा कि इंडस्‍ट्री में एक सफल शुरुआत के बाद वह और नए प्रोजेक्‍ट्स की तलाश कर रही थीं। देव आनंद के साथ और उनके बिना उन्‍होंने कई फिल्मों में काम किया और स्‍टार का दर्जा पाया। वह लिखती हैं, 'इस बीच Raj Kapoor की 1973 में रिलीज फिल्‍म 'बॉबी' ब्लॉकबस्टर हिट रही, जिसने हर अवॉर्ड जीता था। हम एक-दूसरे को सोशली जानते थे। पब्‍ल‍िक इवेंट्स में हम एक-दूसरे से मिलते थे और बड़ी गर्मजोशी से अभिवादन करते थे। वह 'वकील बाबू' और 'गोपीचंद जासूस' में मेरे को-स्‍टार भी थे। जाहिर है मैं आरके बैनर के साथ काम करना चाहती थी। ऐसे में जब मौका मिला तो मैंने झट से स्‍वीकार कर लिया। मुझे 'सत्‍यम श‍िवम सुंदरम' में रोल कैसे मिला, इसकी कहानी जगजाहिर है, इसलिए मैं इसे नहीं दोहराऊंगी।'

'मैं टूटकर बिखर गई, जब उन्‍होंने एक झूठ को सच मान लिया', राज कपूर संग इश्‍क की अफवाह, देव आनंद और जीनत अमान

'हरे रामा हरे कृष्‍णा' में देव आनंद और जीनत अमान


'देव साहब की लिखी बातों ने मेरा दिल तोड़ दिया'

जीनत बताती हैं कि वह राज कपूर की इस गैर-परंपरागत फिल्‍म से जुड़कर बहुत खुश थीं। व‍ह लिखती हैं, 'मैंने इस फिल्‍म में अपना दिल और अपनी आत्मा झोंक दी। लेकिन मैं इस बात से पूरी तरह अनजान थी कि देव साहब इन सब को गलत तरीके से समझ रहे हैं। कई साल बाद 2007 में देव साहब की आत्‍मकथा 'रोमांसिंग विद लाइफ' ने धूम मचाई। इसमें उन्होंने लिखा कि वह मुझसे प्यार करते थे और इशारा किया कि राज जी और मेरे बीच डायरेक्‍टर-एक्‍टर के अलावा भी बहुत कुछ था, तो उन्‍होंने मेरा दिल तोड़ दिया। उस दिन मैं टूटकर बिखर गई, क्‍योंकि देव साहब ने एक झूठ को बाकी दुनिया की तरह सच मान लिया था।'

'मैं टूटकर बिखर गई, जब उन्‍होंने एक झूठ को सच मान लिया', राज कपूर संग इश्‍क की अफवाह, देव आनंद और जीनत अमान

राज कपूर और जीनत अमान, 'सत्‍यम श‍िवम सुंदरम' के सेट पर


'उस दिन मेरा फोन लगातार बजता रहा'

दिग्‍गज एक्‍ट्रेस कहा आगे कहती हैं, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत गुस्से में थी। मैं अपमानित महसूस कर रही थी। आहत थी और निराश थी कि देव साहब, जो मेरे बहुत पुराने गुरु हैं, वो जिन्‍हें मैं आत्‍मा से सम्‍मान और प्यार की नजरों से देखती थी, उन्‍होंने उन बातों पर भरोसा किया, जिसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं थी। और तो और उन्‍होंने इसे दुनिया के लिए सामने अपनी किताब में छाप दिया। इसके बाद हफ्तों तक मेरा फोन लगातार बजता रहा, क्योंकि जिन दोस्तों ने भी पढ़ा वो पूछने लगे कि क्‍या सच में ऐसा हुआ। उन्‍होंने मुझे किताब के वो अंश भी भेजे। हालांकि मैंने इसे कभी नहीं पढ़ा। उस गुस्‍से ने मुझे एक अंधकार में धकेल दिया।'

'मैं टूटकर बिखर गई, जब उन्‍होंने एक झूठ को सच मान लिया', राज कपूर संग इश्‍क की अफवाह, देव आनंद और जीनत अमान

जीनत अमान और देव आनंद


'बर्दाश्‍त नहीं कोई देव साहब के बारे में बुरा कहे'

जीनत अमान ने इसके साथ ही कबूल किया कि वह अपनी जिंदगी इस शर्मनाक दौर के बारे में अब तक चुक थीं। लेकिन अब उन्‍होंने इस पर खुलकर बात करने का फैसला किया है। हालांकि, अपने पोस्‍ट के अंत एक्‍ट्रेस ने देव आनंद को एक 'दुर्लभ अभ‍िनेता' बताया है। उनका शुक्रिया अदा किया है और लिखा है कि वह कभी देव आनंद साहब संग किसी की भी बेअदबी बर्दाश्‍त नहीं करेंगी।