Filmipop

मुझे अहसास हुआ कि शादी करके कितनी बड़ी गलती की, फिर भी 12 साल निभाया- जब जीनत अमान ने कही थी ये बात

Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 16 Sep 2023, 7:43 pm
दूसरे पति मजहर संग जीनत अमान की पुरानी तस्वीर
दूसरे पति मजहर संग जीनत अमान की पुरानी तस्वीर
जीनत अमान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने 70 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी। पर उन्हें 1971 में 'हरे रामा हरे कृष्णा' फिल्म से शोहरत मिली। फिर वो 'यादों की बारात' में नजर आईं और ऐसी ही अन्य फिल्मों से पूरे देश में खलबली मचा दी थी। उस जमाने के हिसाब से वो काफी बोल्ड थीं और यही वजह थी कि वो चर्चा में रहती थीं। अब अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो जीन ने बहुत उतार-चढ़ाव देखें।

Zeenat Aman ने साल 30 दिसंबर 1978 को एक्टर संजय खान से शादी की थी। इनकी शादी जैसलमेर, राजस्थान में हुई थी, जोकि बहुत ही प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी थी। इनका रिश्ता एक साल भी नहीं टिक सका। 20 नवंबर 1979 को वे अलग हो गए। कहते हैं कि जीनत के लिए ये रिश्ता बहुत मुश्किल था। उन्हें भरी महफिल में पीटा गया था। एक बार तो संजय ने उन्हें इतना मारा कि उनक दाईं आंख खराब हो गई थी। जीनत के बाद संजय ने जरीन खान का हाथ थामा। दोनों के चार बच्चे हैं। इनकी तीसरी बेटी सुजैन खान, ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ हैं।

मजहर खान संग हुई दूसरी शादी

मुझे अहसास हुआ कि शादी करके कितनी बड़ी गलती की, फिर भी 12 साल निभाया- जब जीनत अमान ने कही थी ये बात

मजहर खान


संजय के बाद जीनत की लाइफ में एक्टर मजहर खान की एंट्री हुई। दोनों ने साल 1985 में शादी की और ये रिश्ता मजहर की मौत (1998) तक रहा। लेकिन जीनत इस शादी में खुश नहीं थीं। उन्होंने महजर की मौत के एक साल बाद सिमी ग्रेवाल के शो में अपना दर्द बांटा था। उन्होंने कहा था, 'मजहर कभी नहीं चाहते थे कि मैं एक व्यक्ति या एक आर्टिस्ट के रूप में ग्रो करूं। वो हमेशा चाहते थे कि मैं बच्चों के साथ रहूं और घर पर रहूं।'

शादी करके पछता रही थीं जीनत

मुझे अहसास हुआ कि शादी करके कितनी बड़ी गलती की, फिर भी 12 साल निभाया- जब जीनत अमान ने कही थी ये बात

जीनत अमान


जीनत ने कहा था, 'शादी के पहले साल के दौरान मुझे एहसास हुआ कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है, लेकिन मैंने इसे जीने और इसे पूरा करने का फैसला किया। मैंने अगले 12 सालों तक इसे निभाया। सुरंग के अंत में मेरे लिए कोई रोशनी नहीं थी। उन 12 सालों के दौरान खुशी या खुशी का एक भी क्षण नहीं था। लेकिन मैंने फिर भी इसे निभाने की पूरी कोशिश की।'

अब 71 साल की हैं जीनत अमान

जीनत और मजहर के दो बेटे हुए। अजान खान जो फिल्म डायरेक्टर हैं औऱ जहान खान जो कंपोजर हैं। जीनत अपने बेटों के साथ ही रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और फैंस संग पुरानी यादों को शेयर करती रहती हैं।