
मजहर खान संग हुई दूसरी शादी

मजहर खान
संजय के बाद जीनत की लाइफ में एक्टर मजहर खान की एंट्री हुई। दोनों ने साल 1985 में शादी की और ये रिश्ता मजहर की मौत (1998) तक रहा। लेकिन जीनत इस शादी में खुश नहीं थीं। उन्होंने महजर की मौत के एक साल बाद सिमी ग्रेवाल के शो में अपना दर्द बांटा था। उन्होंने कहा था, 'मजहर कभी नहीं चाहते थे कि मैं एक व्यक्ति या एक आर्टिस्ट के रूप में ग्रो करूं। वो हमेशा चाहते थे कि मैं बच्चों के साथ रहूं और घर पर रहूं।'
शादी करके पछता रही थीं जीनत

जीनत अमान
जीनत ने कहा था, 'शादी के पहले साल के दौरान मुझे एहसास हुआ कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है, लेकिन मैंने इसे जीने और इसे पूरा करने का फैसला किया। मैंने अगले 12 सालों तक इसे निभाया। सुरंग के अंत में मेरे लिए कोई रोशनी नहीं थी। उन 12 सालों के दौरान खुशी या खुशी का एक भी क्षण नहीं था। लेकिन मैंने फिर भी इसे निभाने की पूरी कोशिश की।'